कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, करीब 4 माह बाद मिले 39,726 नए मरीज, रिकवरी रेट भी घटकर 96.26%

Webdunia
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (10:57 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए इससे  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,14,331 पर पहुंच गई। देश में एक ओर एक्टिव केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर रिकवरी दर भी घटकर 96.26% पर पहुंच गया। इससे पहले 29 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए थे।

ALSO READ: महाराष्ट्र के विदर्भ में बढ़ा Covid 19 का कहर, नागपुर में 24 घंटों में 3796 संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 9वें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 2,71,282 एक्टिव मरीज हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,83,679 हो गई है इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है।
 
सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में आए 39,726 मरीजों की संख्या 110 दिनों में सबसे अधिक है जबकि 154 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है। मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13601 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,67,637 हो गई है। राज्य में 12174 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,75,565 लाख पहुंच गई है जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,138 हो गया है।
 
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 235 और घटकर 25463 रह गए। 2119 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 68 हजार से अधिक हो गया है। 15 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4450 हो गई।
 
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 1139 बढ़कर 11378 हो गए, राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12415 हो गया। अब तक 9,41,309 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
पंजाब में सक्रिय मामले 1046 और बढ़कर 14366 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 184848 हो गई है जबकि 6204 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में 726 और सक्रिय मामले बढ़कर 6025 हो गये हैं। राज्य में 310838 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं पांच और व्यक्ति की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3920 हो गई है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 18 मार्च तक 23,13,70,546 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अब तक 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुका है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan: BJP ने 7 में से 5 सीटों पर हासिल की जीत, BAP के खाते में 1 सीट

LIVE: विनोद तावड़े बोले- आज रात या कल तक तय हो जाएगा महाराष्ट्र का CM

UP विधानसभा उपचुनावों में BJP की जीत का श्रेय योगी ने दिया मोदी को

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

अगला लेख