नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में 6,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 के पार पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 259 पर पहुंच गई। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 89 हजार 111 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 954 हो गई।
भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 926 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में 733, पंजाब में 159, हरियाणा में 407, ओडिशा में 104, हिमाचल प्रदेश में 108 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में संक्रमण दर 19.93 प्रतिशत है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्त नजर आ रही है। केन्द्र सरकार ने जहां 10 और 11 अप्रैल को राज्य सरकारों को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं, वहीं राज्य सरकारों ने ऐहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है। राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta