Corona को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू : Live

Webdunia
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (17:20 IST)
देश-दुनिया में कोरोनावायरस कहर जारी है। संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से जुड़ा पल-पल का अपडेट- 

देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बुधवार रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान 84,479 लोग ठीक भी हो गए। अब कुल 11,098,05 सक्रिय मामले हैं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार 947 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ 47 लाख 06 हजार 535 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 4 लाख 85 हजार 036 मौतें भी हुईं। 

महाराष्ट्र में भयावह हालात : महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 32 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 24 घंटे के अंदर 18650 की बढ़ोतरी हुई। अब राज्य में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 240122 पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 34,424 मामले सामने आए थे। 
 
दिल्ली पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत से ज्यादा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 27561 नए मामले दर्ज हुए हैं। यहां पर 20 अप्रैल 2021 के बाद से एक दिन में आए सबसे ज्‍यादा मामले हैं। दिल्ली में कोरोना से इस दौरान 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस समय दिल्ली में 87445 सक्रिय मामले हैं। राहत यह है कि 14957 रिकवरी हुई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26.22 प्रतिशत हो गई है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  
जगदीश मुखी कोरोना की चपेट में : असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुखी के बुधवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि राज्यपाल को कल शाम शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। राज्यपाल की पत्नी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वे राजभवन में ही हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों और उनसे निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख