09:41 PM, 10th Oct
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,221 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.5 लाख को पार कर 1,50,415 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस बीच राज्य में कोविड-19 के कारण दस और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,560 हो गई। राज्य में 1,456 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,30,897 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 87.02 प्रतिशत हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 51,288 परीक्षण किए गए। राज्य में अब तक 49,61,455 नमूनों की जांच की गई है।