Hanuman Chalisa

CoronaVirus Live Updates : दिल्ली में रिकॉर्ड 19 हजार 486 कोरोना केस, महाराष्ट्र में 63 हजार 729

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (21:22 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 2.17 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जबकि सक्रिय मामले बढ़ कर 15.69 लाख से अधिक हो गए। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 
 

09:17 PM, 16th Apr

-महाराष्ट्र में 63,729 नए मामले सामने आए, जबकि 398 लोगों की मौत हो गई। इस बीच 45 हजार 335 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 37 लाख 3 हजार 584 हो गई है, जबकि अब तक 59 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय राज्य में 6 लाख 38 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। दूसरी ओर, अकेले मुंबई में 8 हजार 839 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 5 लाख 61 हजार से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं। 
 
-दिल्ली में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 19 हजार 486 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 141 मौतें भी हुई हैं। 
 
-पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या इंदौर और भोपाल में सामने आई है। 

09:16 PM, 16th Apr
-पंजाब में पिछले 24 घंटों में 3 हजार 915 मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों की कोरोना के चलते जान चली गई। 
-चंडीगढ़ में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक सप्ताहांत लॉकडाउन की घोषणा की गई है। प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की। हालांकि लॉकडाउन के दायरे से आवश्यक गतिविधियां एवं सेवाओं और घरों तक खाने की आपूर्ति को छूट दी गई है। पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया। वह केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक भी हैं। प्रशासन ने अन्य पाबंदियों की भी घोषणा की है जो 30 अप्रैल तक रहेंगी।

07:09 PM, 16th Apr

-बोर्ड सचिव गैरी अराथून के मुताबिक कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीआईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टालीं।
-मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं रद्द। उनका मूल्यांकन पूर्व में किए गए अकादमिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट फाइव के आधार पर की जाएगी। 

07:08 PM, 16th Apr
-केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन दिन में उनके संपर्क आए लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना एवं प्रसारण, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का प्रभार संभाल रहे जावड़ेकर ने ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी।

03:11 PM, 16th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा की।
-प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिन में ऑक्सीजन के अनुमानित इस्तेमाल और ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी मौजूदा स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
-प्रधानमंत्री को बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता के बारे में जानकारी दी गई।

12:32 PM, 16th Apr
-सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार की सुबह यहां निधन हो गया। माना जा रहा है कि उनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई। वह 68 वर्ष के थे।
-अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा समझा जा रहा है कि सिन्हा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता बृहस्पतिवार रात को चला था। उन्होंने आज तड़के चार बज कर करीब तीस मिनटपर अंतिम श्वांस ली।

12:07 PM, 16th Apr
-अरुणाचल प्रदेश में दो सुरक्षा कर्मियों समेत आठ लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,920 हो गई है।
-बहराइच ज़िले में कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह (56) की शाम लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

11:49 AM, 16th Apr
-कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
-डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, उसकी गति तेज़ है। लेकिन 2021 में आपके पास कई सौ गुना ज़्यादा अनुभव है। हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज़्यादा आत्मविश्वास है।
-उन्होंने कहा कि देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात करके ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है।


10:54 AM, 16th Apr
-कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
-उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
-सुरजेवाला ने कहा, 'आज सुबह जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले पांच दिनों के भीतर अगर कोई भी मेरे संपर्क में आया है तो पृथक-वास में रहे और जरूरी सावधानी बरते।'

10:35 AM, 16th Apr
-मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्वियजय सिंह कोरोना पॉजिटिव 
-ट्वीट कर कहा, मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।

10:08 AM, 16th Apr
-भारत में कोरोनावायरस के 2,17,353 के नए मामले, 1,18,302 डिस्चार्ज, 1,185 की मौत 
-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1,42,91,917 नए मामले, 1,25,47,866 रिकवर, 15,69,743 एक्टिव मामले, 1,74,308  की मौत। 
-देश में 11,72,23,509 लोगों को लगा कोरोना का टीका। 

09:54 AM, 16th Apr
-पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणी अकाली दल नेता हरसिमरत कौर कोरोनावायरस से संक्रमित। 
-ट्वीट कर कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। 

08:30 AM, 16th Apr
-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 8,152 नए मामले सामने आए, 81 और मरीजों की मौत।
-अहमदाबाद जिले में 28 लोगों, सूरत में 26, राजकोट में 10, वडोदरा में सात, गांधीनगर में तीन, साबरकांठा और बनासकांठा में दो-दो और आणंद, भरूच तथा जूनागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
-राज्य में अब तक 3,75,768 संक्रमित, 44,298 एक्टिव मरीज। पिछले 24 घंटे के दौरान 3,023 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,26,394 पर पहुंच गई है।

07:59 AM, 16th Apr
-राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार 
सुबह पांच बजे तक राज्य में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
-कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है।
-प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले सामने आए और 33 मौते हुईं हैं।

07:58 AM, 16th Apr
-केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या गुरुवार को 5,400 से अधिक और बढ़कर 63,000 के पार पहुंच गई।
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, 96 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख से अधिक।
-झारखंड में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है और राज्य में गुरुवार को 3480 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
-कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में राज्य में मिले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ की आड़ में Donald Trump की 'बिजनेस डील', दूसरे कार्यकाल में कैसे कमाए 12,800 करोड़ रुपए, Pakistan में भी लगाया पैसा

एक क्लिक और आपका बैंक खाता खाली, कहीं आपको तो नहीं आया Parivahan विभाग के नाम पर मैसेज, घबराएं नहीं

What is Board of Peace : डोनाल्ड ट्रंप का बोर्ड ऑफ पीस क्या है, पाकिस्तान भी बना मेंबर, PM मोदी और पुतिन समेत 60 देशों को न्योता, किसने स्वीकारा और किसने ठुकराया?

Digital Arrest से बचाएगा UPI 'किल स्विच', अब एक बटन दबाते ही फ्रीज होगा बैंक खाता, सरकार की बड़ी तैयारी

शंकराचार्य विवाद के बीच गरजे CM योगी, किसे बताया कालनेमि, कौन था यह मायावी राक्षस?

सभी देखें

नवीनतम

भोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए पृथक व्यवस्था, कलेक्टर ने बताया कितनी तगड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

तेलंगाना में शर्मनाक हरकत, जहर देकर 15 बंदरों की हत्या, 80 की हालत गंभीर

india census 2027 : जनगणना 2027 में पहले चरण में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा, MHA ने जारी की सवालों की सूची

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले नोटिस-नोटिस न खेलें, बयानवीर न बनें, मेरे साथ अपराध हुआ है

कर्नाटक में Social Audit में मनरेगा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियां

अगला लेख