rashifal-2026

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 17,433 नए मरीज मिले, मृतक संख्या 25,000 के पार

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (22:20 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को 80 हजार नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...


10:34 PM, 2nd Sep
महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 17,433 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,739 हो गई। 292 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,195 हो गई। फिलहाल राज्य में 2,01,703 उपचाराधीन मरीज हैं।

07:29 PM, 2nd Sep
कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सियासी नेताओं की फेहरिस्त में मध्यप्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक महेंद्र हार्डिया का नाम जुड़ गया है।
 
इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-5 की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले हार्डिया ने अपने कोरोनावायरस संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर बुधवार को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट अवश्य करा लें। भाजपा विधायक ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे निर्धारित समयावधि तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।

04:02 PM, 2nd Sep
-मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु के भीतर 7 सितंबर से यात्री ट्रेनों के परिचालन की अनुमति होगी।
-तमिलनाडु में 7 सितंबर से अंतर-जिला बस सेवा की भी अनुमति होगी।

03:30 PM, 2nd Sep
-हरियाणा में दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए जींद ​के विधायक कृष्ण मिड्ढा को बुखार नहीं उतरने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 312 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 7,027 हो गई।

02:32 PM, 2nd Sep
-ओडिशा में कोविड-19 के 3,219 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,780 हो गई। वहीं, 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 514 हो गई।
-उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नये मरीज सामने आने के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,197 हो गई है। 

12:34 PM, 2nd Sep
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर पृथक-वास में चले गए हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक दूसरी बार स्थगित कर दी गई।
-मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद एक बार फिर वह 3 दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं।

12:25 PM, 2nd Sep
-राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कोरोनावायरस पॉजिटिव
-उन्होंने बताया कि बुधवार को जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैं लगभग चार-पांच बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं।
ALSO READ: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कोरोनावायरस पॉजिटिव
-गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट
-सावंत ने ट्वीट किया, 'मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं गैर लक्षणी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हूं। इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है। मैं अपने सारे आधिकारिक कार्य घर से ही करता रहूंगा। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनको मेरी सलाह है कि वे सभी जरूरी एहतियात बरतें।'

11:16 AM, 2nd Sep
-पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीए) के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने बुधवार को पुष्टि की कि चीन में होने वाली एचएसबीसी चैंपियन्स विश्व गोल्फ चैंपियनशिप (डब्ल्यूजीसी) को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है।

11:12 AM, 2nd Sep
-महाराष्ट्र के जालना जिले में कोविड-19 के एक सरकारी अस्पताल में स्थापित किए गए लिक्विड ऑक्सीजन संयंत्र से मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है और मृत्यु दर में कमी आई है।
-सीविल सर्जन अर्चना भोंसले ने बताया कि यह अस्तपाल में एक समय में 100 मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया कराता है।
शुरुआत में जिले में कोविड-19 की मृत्यु दर 4.5 प्रतिशत थी, जो अब गिरकर 2.8 प्रतिशत हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर अब 71 प्रतिशत है।

11:12 AM, 2nd Sep
- तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,892 नए मामले सामने आए हैं तथा 10 और लोगों की मौत इस खतरनाक संक्रमण की वजह से हो गई है। राज्य में अब तक 1.30 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।

09:45 AM, 2nd Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 78,357 नए मामले सामने आए, 62 हजार से ज्यादा ठीक और 1045 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,69,523 हुई। इनमें से 8,01,282 एक्टिव मामले, 29,01,908 स्वस्थ और 66333 की मौत।
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 10,12,367 सेंपल्स की जांच हुई। अब तक 4,43,37,201 सेंपल्स की जांच।

09:45 AM, 2nd Sep
कोरोनावायरस काल में ऐसे हो रहे हैं JEE Main 2020 Exam

09:09 AM, 2nd Sep
-अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरेाना वायरस संबंधी उपायों पर काम करने के लिए स्कूलों को एक सप्ताह और देरी से (16 सितंबर से) खोलने का निर्णय किया गया है। वैश्विक महामारी के कारण महीनों से यहां स्कूल बंद हैं।
-न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने इस बारे में कहा कि स्कूल अब 10 सितम्बर की जगह 16 सितम्बर से खुलेंगे और स्कूल में पढ़ाई 21 सितम्बर से शुरू होगी।

07:58 AM, 2nd Sep
-उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित।
-पंकज सिंह (41) ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।
-पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं।
-उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी तथा लोगों के घरों से बाहर निकले पर पाबंदी रहेगी। प्रदेश सरकार ने राज्य में पाबंदियों के समय में बदलाव किया है।

07:58 AM, 2nd Sep
-गुजरात सरकार द्वारा सितंबर के लिए जारी कोविड-19 रोकथाम दिशानिर्देश के अनुसार राज्य में सिनेमाघर, तरण ताल और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।
-अनलॉक 4’ के तहत लॉकडाउन में ढील के तहत दुकानों को रात नौ बजे बंद करने की समयसीमा समाप्त कर दी गई है, वहीं रेस्तरांओं को रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गयी है। पहले रेस्तराओं को रात 10 बजे तक ही खुलने की अनुमति थी।

07:58 AM, 2nd Sep
-महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 15,765 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,08,306 हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कितना रहेगा किराया, कौनसा रहेगा रूट, कैसी रहेगी सुरक्षा, जानिए सबकुछ

थैंक्यू योगी अंकल, UP में भूमाफिया पर जीरो टॉलरेंस, पूर्व मेजर की बेटी को 24 घंटे में मिला मकान

1 फरवरी से सिगरेट-पान मसाला होंगे महंगे, नए साल पर नया टैक्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमतें

CIA का खुलासा, यूक्रेन ने पुतिन के घर पर नहीं किया था हमला

स्वच्छ इंदौर का काला सच: जब ‘सबसे साफ़ शहर’ में पानी ही जान लेने लगे

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, स्वदेशी उत्पादों को मिल रही नई पहचान

कृषि आजीविका सखियां बन रहीं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की मजबूत कड़ी

डेटा सेंटर नीति से UP बना डिजिटल निवेश का नया केंद्र, 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश और 6 डेटा सेंटर पार्क को मंजूरी

थैंक्यू योगी अंकल, UP में भूमाफिया पर जीरो टॉलरेंस, पूर्व मेजर की बेटी को 24 घंटे में मिला मकान

पानी में सीवेज का पानी मिला, दूषित पानी से 8 लोग मरे, कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

अगला लेख