CoronaVirus Live Updates : राज्यसभा सदस्य उदयसिंह राजे भोंसले का कोरोना से निधन

Webdunia
शनिवार, 8 मई 2021 (10:00 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पहली बार कोरोना ने ली 4 हजार से ज्यादा मरीजों की जान। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 

02:26 PM, 8th May
-राज्यसभा सदस्य एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदयसिंह राजे भोंसले का कोरोना संक्रमण से शुक्रवार की रात यहां निधन हो गया।
-भोंसले का नागपुर के किंग्सवे अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्होंने कल रात अंतिम सांसे ली।
-वर्ष 1966 में जन्में भोंसले 1998-1999 में शिवसेना-भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहे। बाद में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए तथा 2009 , 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में सतारा से राकंपा उम्मीदवार के रूप में सांसद निर्वाचित हुए।
-सितम्बर 2019 में उन्होंने राकांपा छोड़ दी और पुन: भाजपा में शामिल हो गये। वर्ष 2020 में वह महाराष्ट्र से भाजपा की ओर से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए। 

12:44 PM, 8th May
-रोज एक लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा रहा है, टीकाकरण के लिए गाजियाबाद, नोएडा से भी लोग आ रहे हैं : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा।
-केंद्र से हमें पर्याप्त टीके देने का अनुरोध किया है। हमें तीन करोड़ टीकों की आवश्यकता है, अभी तक 40 लाख टीके मिले हैं : केजरीवाल।
-दिल्ली में सभी को टीका लगाने के लिए तीन महीने तक हर माह 80-85 लाख टीकों की आवश्यकता है, 250-300 स्कूलों का टीकाकरण केंद्रों के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
-लोग कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं, तीसरी लहर से बचने के लिए टीका लगाने की आवश्यकता है।
-केंद्र से बच्चों के लिए भी कोई टीका उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है क्योंकि हम उनके कुशलक्षेम को लेकर चिंतित हैं।

11:06 AM, 8th May
-कंगना रनौत हुईं कोविड पॉजिटिव, खुद को घर में किया क्वारंटाइन

10:06 AM, 8th May
-तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्यभर में 2 हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की शनिवार को घोषणा की।
-मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान में कहा कि अपरिहार्य कारणों से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक से मिली जानकारियों के आधार पर यह फैसला लिया गया है।
-उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन 10 मई को सुबह 4 बजे से 24 मई को सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा।

10:04 AM, 8th May
-भारत में आज 4,01,078 नए मरीजों की मौत, 3,18,609 डिस्चार्ज और 4187 की मौत 
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की संख्‍या 2,18,92,676 हु्ई, 1,79,30,960 डिस्चार्ज, 2,38,270 की मौत और 37,23,446  एक्टिव मरीज।  
-भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.71 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

10:04 AM, 8th May
-अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के तहत शनिवार से पूरे महीने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा, जो शाम साढ़े छह बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगा और सभी दुकानों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शाम चार बजे तक बंद करने के लिए कहा गया है।
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में 10 मई से 24 मई तक के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की शुक्रवार को घोषणा की।

10:03 AM, 8th May
-मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11708 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,49,114 तक पहुंच गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 13,628 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है।
-बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख