rashifal-2026

पंजाब के कॉलेज में Corona विस्फोट, महाराष्ट्र, बंगाल और राजस्थान-MP में भी नहीं थम रही रफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (20:13 IST)
नई दिल्ली। देश में नए साल के जश्न  में लोगों की लापरवाही के नतीजे संक्रमण विस्फोट के रूप में सामने आ रहे हैं। देश के बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आए, वहीं बंगाल में 9,073 कोरोना के नए मरीज मिले। 
 
मुंबई में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए। इस बीच खबर है कि पंजाब के पटियाला में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लगभग 100 से ज्यादा छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। 
कॉलेज में रिटायरमेंट और न्यू ईयर की पार्टी को इस कोरोना विस्फोट के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई वहीं ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 66,308 पर पहुंच चुकी है। पश्चिम बंगाल में एक्टिव केस की संख्या 25,475  हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 308 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।
 
राजस्थान में मंगलवार को कोविड-19 के 1137 नये मामले आये और एक मरीज की मौत हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8965 हो गई। जयपुर में अब तक इस संक्रमण से 1972 लोगों की मौत हुई है।


केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,640 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,49,489 हो गई है। संक्रमण से 453 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 48,637 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
केरल में पिछले दो सप्ताह से लगातार संक्रमण के नये मामलों की संख्या तीन हजार से कम रही थी।
 
मौत के नए मामलों में 423 ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 641 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 599 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 403 नये मामले दर्ज किए गए। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 71,120 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,05,547 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 2,354 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
आंध्रप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 334 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,942 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,499 हो गयी। इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले सामने आए थे।
 
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 95 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,61,927 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,516 हो गई है।
 
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 55 नए मामले सामने आए। इसके बाद कृष्णा में 50, गुंटूर में 39, अनंतपुरमू में 29, पूर्वी गोदावरी में 17, पश्चिम गोदावरी में 16, श्रीकाकुलम में 15 और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इस बीच, स्वास्थ्य आयुक्त कटामनेनी भास्कर ने कहा कि विजयवाड़ा के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में एक संपूर्ण जीनोम-सीक्वेंसिंग केंद्र स्थापित किया गया है, जो राज्य में पहला और केरल के बाद देश में दूसरा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chicken neck पर बयानबाजी, घटोत्कच और हिडिंबा का उल्लेख कर नागालैंड के मंत्री टेमजेन इम्ना अलोंग ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को क्यों दी चेतावनी

जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इस कारण से मिली अर्थव्यस्था को रफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी में सरकार ने क्या कहा

कैसे करीब आए अवीवा और रेहान, जानिए प्रियंका गांधी की होने वाली बहू के बारे में खास बातें

Bangladesh Violence : हिन्दू युवक को मुस्लिम दोस्त ने दिनदहाड़े मारी गोली, बांग्लादेश में क्यों नहीं रुक रहे अल्पसंख्यकों पर हमले

सभी देखें

नवीनतम

रक्षामंत्री राजनाथ और मुख्यमंत्री योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन

नमो भारत के लिए 2025 : उपलब्धियों, नवाचार और विश्वास का स्वर्णिम वर्ष

दुनिया के इस देश ने किया 2026 का सबसे पहले स्वागत, बारिश के बाद भी भव्य आतिशबाजी

फरीदाबाद में हैवानियत, लिफ्‍ट दी और 2 घंटे तक लूटी आबरू, खून से लथपथ पीड़िता को चलती कार से फेंका

इंदौर में जहरीले पानी ने 8 जिंदगियां तो लील ली, जो जिंदा हैं उनकी सुध लो तो उपकार होगा

अगला लेख