Corona Vaccine पर अच्छी खबर, शुरू हो रहा है भारतीय टीके का तीसरा ट्रायल

Webdunia
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (20:05 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) बढ़ते मामलों के बीच भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय कोरोना वैक्सीन (Vaccine) पर कल यानी बुधवार से तीसरा ट्रायल शुरू हो रहा है। 
 
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि भारत में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें एक पर तीसरे चरण का ट्रायल कल से शुरू हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 15 अगस्त के दिन लालकिले की प्राचीर से कहा था कि भारत एक नहीं तीन-तीन कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। ऐसे में पॉल का यह बयान वाकई सुखद खबर है। इससे उम्मीद बंधी है कि निकट भविष्य में भारतीय वैक्सीन भी सामने आ सकता है। 
 
कोरोना संक्रमण के बाद के लक्षणों पर चर्चा करते हुए पॉल ने बताया कि इस तरह के मामलों में वैज्ञानिक और डॉक्टर अध्ययन कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं, जिन्हें खतरनाक कहा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी न बरतें ढिलाई : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है।
 
हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है।
 
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रतिदिन सात से आठ लाख जांच के सतत स्तर के बावजूद, सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत हो गया है।
 
भूषण ने कहा कि 13 अगस्त से प्रतिदिन नए मामलों की संख्या अब लगभग 64 हजार से कम होकर 55,079 हो गई है। इसमें गिरावट का रुझान है, लेकिन महामारी के संदर्भ में पांच दिन का समय छोटी अवधि है और नियंत्रण, जांच और निगरानी में शिथिलता के लिए कोई जगह नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है जो कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से अब तक 19,77,779 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय 6,73,166 मरीजों का इलाज चल रहा है और वे चिकित्सा देखरेख में हैं। भूषण ने कहा कि मामले की मृत्यु दर भी 2 प्रतिशत से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रतिदन मामले की मृत्यु दर घटकर 1.92 प्रतिशत और साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 प्रतिशत हो गई है। दोनों दो फीसदी से नीचे हैं। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख