COVID-19 : फिर डरा रहा कोरोनावायरस! केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, इन सावधानियों को बरतने की सलाह

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2023 (18:40 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (coronavirus)  के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। कोरोना मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों से भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है।
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से बीमारी के कारणों पर नजर रखने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है।
 
इन राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले : एडवाइजरी में कहा गया है कि फरवरी 2023 से देश में कोविड-19 मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। आज की तारीख में, देश में अधिकांश सक्रिय मामले बड़े पैमाने पर केरल (26.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (21.7 प्रतिशत), गुजरात (13.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.6 प्रतिशत) और तमिलनाडु (6.3 प्रतिशत) जैसे कुछ राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे हैं। बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की दर कम बनी हुई है, मोटे तौर पर सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण दरों के संदर्भ में प्राप्त महत्वपूर्ण कवरेज के कारण, मामलों में इस क्रमिक वृद्धि को उछाल को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।
इन्फ्लूएंजा को लेकर भी दिए निर्देश : एडवाइजरी में आगे कहा गया है, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों के विकसित होने वाले कारणों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। भारत में आमतौर पर जनवरी से मार्च तक और फिर अगस्त से अक्टूबर तक इन्फ्लूएंजा के मामलों में मौसमी वृद्धि देखी जाती है। वर्तमान में, देश में इन्फ्लूएंजा के सबसे प्रमुख सबटाइप्स इन्फ्लूएंजा ए (एच1एन1) और इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन2) प्रतीत होते हैं।
 
मास्क पहनने की दी सलाह : राज्यों को बताया गया है कि कोविड और इन्फ्लूएंजा संचरण के तरीके, उच्च जोखिम वाली आबादी, नैदानिक संकेतों और लक्षणों के संदर्भ में कई समानताएं साझा करते हैंजबकि यह निदान के संदर्भ में उपस्थित डॉक्टरों के लिए एक नैदानिक दुविधा पेश कर सकता है, यह इन दोनों बीमारियों को सरल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करके आसानी से रोक सकता है, जैसे कि भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचना, भीड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनना।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

LoC : शासक हैं तोप के गोले और उनकी रानियां हैं बंदूकों की गोलियां, बस यहां है मौत का साम्राज्य

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

अगला लेख