केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में Covid 19 के रोजाना के मामलों में वृद्धि

Webdunia
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (15:11 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में वायरस संक्रमण के रोजाना के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य से 259 नए मामले आए हैं।
ALSO READ: फिर तेज हुई कोविड-19 की रफ्तार, 19 दिन बाद कोरोना के 13000 से ज्यादा नए मामले
केरल में रोजाना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है और पिछले 1 सप्ताह में महाराष्ट्र में भी तेज बढ़ोतरी हुई है। इससे शनिवार को देश में संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,112 नए मामले आए। महाराष्ट्र की तरह पंजाब में भी रोजाना के मामले बढ़ रहे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में 383 नए मामले आए।
ALSO READ: देश में 22 दिनों के बाद कोरोना के करीब 14,000 नए मामले, महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक
मंत्रालय ने कहा कि 13 फरवरी के बाद से मध्यप्रदेश में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य से 297 नए मामले आए। मंत्रालय ने कहा कि कोरानावायरस संक्रमण की कड़ी तोड़ने और इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए उचित व्यवहार अपनाए जाने की जरूरत है। केवल 2 राज्यों महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के 75.87 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं।
 
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। इनमें तेलंगाना, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख, मिजोरम, सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव हैं।
ALSO READ: डॉ. हर्षवर्धन बोले, कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं का कारोबार 50 से 90 प्रतिशत की दर से बढ़ा
मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 2,22,313 सत्र में कोविड-19 के 1,07,15,204 टीके दिए गए। इनमें 63,28,479 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई जबकि 8,47,161 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा 35,39,564 अग्रिम मोर्चे के कर्मी भी हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई। पहली खुराक दिए जाने के 28 दिन होने पर 13 फरवरी से कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरी खुराक देने की शुरुआत की गई। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए 2 फरवरी से टीकाकरण शुरू हुआ।
 
मंत्रालय ने कहा कि 9 राज्यों में 5 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं। इनमें उत्तरप्रदेश (11,52,042), महाराष्ट्र (8,60,386), गुजरात (8,56,657), राजस्थान (7,99,719), पश्चिम बंगाल (6,50,976), कर्नाटक (6,29,420), मध्यप्रदेश (6,26,391), बिहार (5,50,433) और ओडिशा (5,01,713) शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख