कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 1,856 नए मामले

Webdunia
शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (15:50 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 लाख के पार हो गई। इस महामारी से अब तक 76 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। कोविड-19 (Covid-19 से जुड़ी हर जानकारी...
 

03:56 PM, 11th Sep
-केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत कोविड-19 के रोजाना ठीक हो रहे मरीजों में से 60 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हैं। इन राज्यों में ही 57 प्रतिशत नए मामले भी सामने आते हैं।
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिकित्सक नियमित अंतराल पर देखें। साथ ही, एंबुलेंस सेवा भी पूरी सक्रियता से संचालित की जाए।
-गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा संचालित अस्पतालों में कार्यरत 24 चिकित्सकों के पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 
-श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जी-20 सदस्य देशों से कोविड-19 महामारी से पैदा हुई समस्याओं का मिलकर समाधान ढूंढने का आह्वान किया।

02:27 PM, 11th Sep
-भारत में अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 70 लाख के पार हो जाने और देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अमेरिका समेत दुनिया भर में सर्वाधिक हो जाने की आशंका है।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,856 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,249 हो गए।
-अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 9/11 की बरसी भी अलग ढंग से मनाई जा रही है। न्यूयार्क में शुक्रवार को दो स्थानों पर स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एक तो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बने मेमोरियल प्लाजा में और दूसरा नजदीक के एक अन्य स्थान पर।
-यूपी के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित।
-उत्तर प्रदेश चिकित्सा विभाग ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2500 रुपये से घटाकर 1600 रुपए कर दिया है।

12:57 PM, 11th Sep
-ओडिशा में कोविड-19 के 3,996 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,43,117 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 605 हो गई।
-देश के 5 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पंजाब और आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जो इस दौरान देशभर में हुई कुल मौतों का 72 प्रतिशत से अधिक हैं।
- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.91 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 63 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
-अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,91,731 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 63 लाख को पार कर 63,96,047 हो गई है।

10:46 AM, 11th Sep
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80% और उद्योगों को 20% ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है।
-ठाकरे ने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाने, हाथ धोने जैसे एहतियाती नियमों का सख्ती से पालन करने की भी अपील की।

09:57 AM, 11th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 96,551 नए मामले सामने आए, 72,939 स्वस्थ और 1,209 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,62,415 हुई। इनमें से 9,43,480 एक्टिव मामले, 35,42,664 स्वस्थ और 76,271 की मौत।
-ICMR द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11.63 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 5,40,97,975 नमूनों की जांच हुई।

08:32 AM, 11th Sep
कोरोनावायरस काल में Immunity बढ़ाने का रामबाण नुस्खा Cycling

08:30 AM, 11th Sep
-कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की कोविड-19 के संक्रमण के कारण मौत हो गई।
-कोविड-19 महामारी के चलते भारत के कई शहरों में फंसे लगभग 74 पाकिस्तानी अटारी-वाघा सीमा से स्वदेश लौट गए।
-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक का कहना है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी ऐस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का परीक्षण रूकने से एजेंसी बहुत चिंतित नहीं है।

08:29 AM, 11th Sep
-दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4,308 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 28 संक्रमितों की मौत हुई।
-शहर में बीते 24 घंटे के दौरान 58,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।

08:29 AM, 11th Sep
-राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के ऐसे मरीजों के होटलों में रहने का किराया निर्धारित किया है जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
-राज्य सरकार ने चयनित अस्पतालों को जरूरी जांच के बाद ऐसे मरीजों को होटल भेजने के लिए अधिकृत किया है।
-सरकार ने 5000, 4000 और 3000 रुपए प्रतिदिन के अनुसार होटल के कमरों का किराया तय किया है। इसमें सभी जरूरी और चिकित्सकीय सुविधाएं इस श्रेणी के मरीजों को उपलब्ध कराना शामिल होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख