कोरोनावायरस Live Updates: ओडिशा में संक्रमितों की संख्‍या 2 लाख पार, 7 राज्यों का इससे भी बुरा हाल

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (15:39 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या अब 59 लाख के पार हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर इस दौरान 93,420 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 48,49,584 हो गई है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...


03:38 PM, 26th Sep
-त्रिपुरा में कम से कम 278 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 24,408 हो गई है।
-महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,670 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,67,013 हो गई।
-जोधपुर में अचानक कोविड-19 मरीजों की संख्या और संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने के बीच शनिवार को सप्ताहांत का लॉकडाउन शुरू हुआ।
-गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 151 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 12,373 हो गए हैं।

12:58 PM, 26th Sep
-लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,025 हो गई। संक्रमण से 2 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 56 तक पहुंच गई।
-स्पेनिश खिलाड़ी फर्नांडो वर्डास्को ने कहा कि उन्हें कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव आने के बाद फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया गया। उनका मानना है कि यह रिपोर्ट गलत थी।

12:01 PM, 26th Sep
-ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 4208 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 2,01,096 हो गई और इसके साथ ही यह दो लाख से अधिक संक्रमितों वाला देश का 8वां राज्य बन गया।

11:45 AM, 26th Sep
-तेलंगाना में कोविड-19 के 2,239 नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.83 लाख हो गए। वहीं 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,091 हो गई।
-पिछले 24 घंटों में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 416, कर्नाटक में 86, उत्तर प्रदेश में 84, तमिलनाडु में 72, पंजाब में 68, पश्चिम बंगाल में 59, आंध्र प्रदेश में 48, मध्य प्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 25 और दिल्ली में 24 लोगों की मौत हुई।
-देश में संक्रमण से अब तक कुल 93,379 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 34,761, तमिलनाडु में 9,148, कर्नाटक में 8,417, आंध्र प्रदेश में 5,606, उत्तर प्रदेश में 5,450, दिल्ली में 5,147, पश्चिम बंगाल में 4,665, गुजरात में 3,393, पंजाब में 3,134 और मध्य प्रदेश से 2,152 लोगों की मौत हुई।

10:00 AM, 26th Sep
-देश में कोरोना से 59 लाख से ज्यादा संक्रमित, एक दिन में मिले 85,362 नए केस, 1089 मरीज़ों की मौत
-देश में अभी कोरोना के 9 लाख 60 हजार 969 एक्टिव केस हैं। 48 लाख 49 हजार 584 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना संक्रमण के चलते 93 हजार 379 मरीजों की जान जा चुकी है।

09:57 AM, 26th Sep
-देश में कोरोना नमूनों की जांच में तेजी लाये जाने से पिछले नौ दिन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक परीक्षण से 25 सितंबर को कुल जांच का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया।
-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि देश में 25 सितंबर को कोरोना वायरस के 13 लाख 41 हजार 535 नमूनों की जांच की गई और कुल आंकड़ा सात करोड़ 02 लाख 69 हजार 975 पर पहुंच गया।

09:05 AM, 26th Sep
-अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या पिछले एक महीने के भीतर 60 लाख से बढ़कर 70 लाख हो गई।
-दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पिछले 24 घंटों के दौरान 729 संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 140,537 हो गई है।

09:05 AM, 26th Sep
-मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 2743 Corona मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटे में हुई 25603 सैंपलों की जांच
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 84 और लोगों की मौत हो गई तथा 4,519 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख