Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जून 2020 (02:57 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस बुधवार की रात 2.45 तक दुनियाभर में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका था जबकि संक्रमितों की संख्या 65 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना 6 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,85,360 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 65,30,932 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 31,10,156 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,16,252 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 6,088 लोगों की मौत
-भारत में 1,04,071 मरीज स्वस्थ हुए

-पाकिस्तान के 2 विधायकों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत, कुल संक्रमित 80,463 
-पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता मियां जमशेद काकाखेल (65) का उपचार चल रहा था
-पाकिस्तान मुस्लिम लीग-(नवाज) (पीएमएल-एन) के विधायक शौकत मंजूर चीमा की कोरोना से मौत
-पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 4,132 मामले सामने आए

-सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले 36,405 पर पहुंचे, 569 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस से संक्रमितों में अधिकतर डोरमेट्री में रहने वाले विदेशी कर्मचारी हैं
-डोरमेट्री उन जगहों को कहा जाता है जहां मकानों में एक साथ कई लोग रहते हैं

-नेपाल में घातक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,300 हुए, मृतक संख्या 9 पर पहुंची
-बुधवार को देश में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से अधिक नए मामले सामने आए
-दोलखा जिले के 76 वर्षीय एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई
-कोरोना के कारण नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक निलंबित कर दिया है

-गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले सामने आए, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18,117 हुआ 
-30 मरीजों ने बुधवार को दम तोड़ा, कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1122 हुई 
-बुधवार को सामने आए कोरोना के 485 नए मामलों में से 290 मामले अकेले अहमदाबाद में सामने आए
-318 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई, अब तक 12,212 मरीज स्वस्थ
-गुजरात में फिलहाल 4783 कोरोना मरीजों का उपचार जारी, उनमें से 64 लोग जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं
 
-अहमदाबाद में बुधवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 13,063 पर पहुंचे
-बुधवार को अहमदाबाद में 22 नई मौतें होने के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 910 हुई
-सूरत में 77 नए मामले (कुल संक्रमित 1,793), वडोदरा में 34 नए मामले आए (कुल संक्रमित 1140) 

-महाराष्ट्र में कोरोना से 1 दिन में 122 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 75 हजार के करीब
-राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 2587 हुई, कोरोना वायरस से कुल 74,860 संक्रमित
-बुधवार को कोरोना के 2560 नए मामले सामने आए, अब तक 32,329 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए
 
-मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,276 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 43,262 पर पहुंचे
-देश की आर्थिक राजधानी में 49 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,417 हुई
-पिछले 24 घंटे में कुल 259 मरीज डिस्चार्ज हुए, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,472 पर पहुंची

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और मौत, 279 नए मामले, कुल संक्रमित 9,652 हुए
-कोरोना के कारण राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 209 पर पहुंचा, अकेले जयपुर में 100 की मौत 
-भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, नागौर-पाली में 19-19, अलवर में 13 नए मरीज मिले

-पश्चिम बंगाल में कोराना के कारण 10 और लोगों की मौत, संक्रमण के 340 नए मामले आए 
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 273 हुई, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,508 हुई

-तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,286 नए मामले सामने आए
-कोरोना वायरस के एक दिन में 1000 से अधिक मामले पहली बार राज्य में आए हैं 
-राज्य में बुधवार को 11 लोगों की मौत, कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 25,872 हुए
-चेन्नई की हालत खराब हुई, 1,286 नए मामलों में अकेले चेन्नई में 1,012 मरीज निकले
-चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 17,598 हुई,11,345 मरीजों का उपचार जारी

-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,870 पहुंची, 141 नए मरीज आए 
-5,257 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर पहुंच गए हैं जबकि 230 लोग की मौत हुई

-कर्नाटक में कोरोना से 53 मरीजों की मौत, 267 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4063 
-267 नए मामलों में से 250 दूसरे राज्यों से हैं जिनमें सर्वाधिक 232 महाराष्ट्र से लौटे हैं
-देश में कोरोना से पहली मौत मार्च में कलबुर्गी जिले में हुई थी, अब यहां 500 से ज्यादा संक्रमित
-राज्य में दावणगेरे जिले की 80 वर्षीय महिला कोविड-19 से जुड़ी मौत का 53वां मामला बनी
 
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 2,857 हुई
-139 नए मामलों में 26 मामले गर्भवती महिलाओं के हैं, जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है 
-कोरोना के 1,816 मरीजों का उपचार जारी, इनमें से 1,284 कश्मीर में और 532 जम्मू में हैं

-मध्यप्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले आए, 7 और लोग की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 8,588  
-राज्य में कोरोना अब तक 371 लोगों की जान ले चुका है, 5,445 मरीज कोरोना को हराने में सफल
-कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमण के 27 नए मामले, कुल संक्रमित 3,597
-इंदौर में 3 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 141 हुई, भोपाल में 41 नए कोरोना मरीज मिले

-पंजाब में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमित बढ़कर 2,376 हुए
-बुधवार को एक और मरीज की मौत हुई, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 47 पर पहुंची
-जालंधर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के एक अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हुई 
 
-केरल में कोरोना वायरस के 82 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,494 पर पहुंची 
-राज्य में 1.6 लाख से अधिक लोग निगरानी में, राज्य में 128 हॉट स्पॉट हैं
-नए संक्रमितों में से, 53 लोग विदेश से और 19 लोग अन्य राज्यों से आए हुए हैं
-बुधवार को केरल में 24 मरीज डिस्चार्ज, 832 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी
 
-बिहार में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत, संक्रमित की संख्या बढकर 4,273 हुई
-राज्य में अब तक 84,729 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 2,025 संक्रमण मुक्त

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख