Madhya Pradesh Coronavirus Update : मप्र में 1 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 837 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 22,000 के पार

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (00:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को 837 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22600 हो गई है। इसके साथ ही उपचाररत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या 6568 हो गई है।
 
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रविवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 15986 सैंपल की जांच में 837 सेंपल पॉजीटिव पाए गए और कुल संक्रमितों की संख्या 22600 हो गयी। हालांकि इनमें से अभी तक 15311 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वाले 447 व्यक्ति हैं, जो नए मिले प्रकरणों की तुलना में लगभग आधे हैं।
 
बुलेटिन के अनुसार मौत के 15 प्रकरण दर्ज हुए हैं और अभी तक कोरोना के कारण 721 लोगों की जान जा चुकी है। अब एक्टिव केस 6568 हैं और पिछले 20 दिनों में इनकी संख्या बढ़कर दोगुना से अधिक हो गई है।
कहां कितने मामले : भोपाल में 136 नए संक्रमित मिले हैं और यह आंकड़ा 4221 तक पहुंच चुका है। 2949 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 1138 एक्टिव केस हैं। इंदौर में 129 नए मामले, इसके अलावा ग्वालियर में 60, मुरैना में 103, उज्जैन में 13, जबलपुर में 29, नीमच में 4, सागर में 20, खंडवा में 16, खरगोन में 16, बुरहानपुर में 2, भिंड में 2, देवास में 18, मंदसौर में 18, रतलाम में 10, धार में 11, शिवपुरी में 14, टीकमगढ़ में 32, विदिशा में 26, दतिया में 32, हरदा में 13 और नरसिंहपुर में 13 नए प्रकरण सामने आए हैं। शेष जिलों में नए प्रकरणों की संख्या काफी कम या नहीं के बराबर है।
 
लॉकडाउन के उल्लंघन में 76 गिरफ्तार : भोपाल में लाकडाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने 69 प्रकरण दर्ज करते हुए 76 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर में 2500 पुलिस कर्मचारियों ने लगभग 160 स्थानों पर बेरिकेटिंग कर दोपहिया, चार पहिया वाहन, पैदल घूमने वालों और संदिग्धों की चेकिंग कर लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की।

4 चारपहिया वाहन समेत कुल 26 वाहन जब्त किए गए। लॉकडाउन के उल्लंघन के प्रकरणों में बेवजह पैदल घूमने, बगैर मास्क लगाए बाहर घूमने और किराना दुकान खोलने आदि के प्रकरण शामिल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख