ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर पाड़ा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को भोजन देने की ड्यूटी पर तैनात रहे एक निगम कर्मचारी की शनिवार को अपनी सेवानिवृत्त होने वाले दिन ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी में 18 मई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को ही कर्मचारी की सेवानिवृत्ति का दिन था और इसी दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हो गई।
वहीं, एक अन्य मामले में मीरा भयंदर नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली एक पांच दिन की एक बच्ची में शनिवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,940 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में मामलों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई। राज्य में कोरोना से अब तक 2,197 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)