Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोविड-19 पैकेज, सरकार ने जारी की 890.32 करोड़ की दूसरी किस्त

हमें फॉलो करें कोविड-19 पैकेज, सरकार ने जारी की 890.32 करोड़ की दूसरी किस्त
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (14:07 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत तैयारियों तथा आपात प्रबंधन के लिए देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 890.32 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना संक्रमितों के उपचार तथा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा की थी। इस पैकेज की 3,000 करोड़ रुपए की पहली किस्त अप्रैल में जारी की गई थी और अब इसकी 890.32 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की गई है। 
 
यह पैकेज छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के लिए हैं। इन राज्यों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या के आधार पर वित्तीय पैकेज का वितरण होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पन्ना में फिर चमकी मजदूरों की किस्मत, मिले 3 कीमती हीरे