बीजिंग। चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 3000 लोगों की मौत हो गई है।
इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी और करीब 1577 लोग इस वायरस की चपेट में है। नागरिक सुरक्षा प्रमुख एंजेलो बोरेली ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, “कोरोना वायरस से शनिवार तक 33 लोग ठीक हो गए है जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है। कोरोना वायरस के कारण हालांकि पांच और लोगों की मौत भी हो गई है।
स्पेन में खतरनाक कोरोना वायरस से अबतक 71 लोग संक्रमित हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले कुछ घंटों में मेड्रिड में कोरोना वायरस के चार नए मामले, उत्तरी क्षेत्र कास्टिला-लियोन और उत्तरपूर्वी क्षेत्र कटालन में तीन-तीन, दक्षिण-पश्चिमी इलाके एक्सट्रम्डुरा और कास्टिला-ला मांचा में एक-एक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी फर्नेडो सिमोन ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस के मद्देनज़र फिलहाल कोई कार्यक्रम रद्द नहीं कर रही है लेकिन कुछ विशेष कार्यक्रमों को लेकर सावधानी बरती जायेगी। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की पुष्टि अधिकतर उन लोगों में हुई है, जो इटली से स्पेन लौटे हैं।
यूरोप में अभी तक कोरोना वायरस के 1300 मामले सामने आए हैं, जिनमें इटली के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। अभी तक यूरोपीय देशों में इस घातक विषाणु से 31 लोगों की मौत हुई है।