दिल्ली में कोरोना का कहर, केरल और महाराष्ट्र से ज्यादा नए मामले

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (18:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,718 नए मामले सामने आए हैं और देशभर में एक दिन में संक्रमण के 50,356 नए मामलों में दिल्ली के रोगियों की संख्या महाराष्ट्र और केरल से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

देश में इन नए मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। इनमें दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान हैं।
 
मंत्रालय ने कहा कि केरल में शुक्रवार को संक्रमण के 7,002 नए मामले आए, वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 6,870 नए मामले सामने आए। मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,356 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसी अवधि में 53,920 लोग संक्रमण से उबर गए।
 
उसने बताया कि भारत में रोजाना कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या पिछले पांच सप्ताह से संक्रमण के दैनिक नए मामलों से ज्यादा है और इसने उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम करने में योगदान दिया है जो इस समय 5.16 लाख मामले या अब तक सामने आए कुल मामलों का 6.11 प्रतिशत है।
 
पिछले पांच सप्ताह में कोविड-19 के रोजाना सामने आने वाले औसत नए मामलों में लगातार कमी आई है। औसत दैनिक नए मामले घटकर 46,000 हो गए हैं जबकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में औसत दैनिक नए मामले 73,000 से आधिक थे।
 
मंत्रालय के अनुसार, देश में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्‍या 78,19,886 है। जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर पर रोगियों के स्वस्थ होने की दर 92.41% तक हो गई है। ठीक हुए मामलों और इलाज करा रहे रोगियों के बीच वर्तमान में अंतर 73,03,254 है। उसने कहा कि ठीक हुए 79% नए मरीज 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।
 
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। 11,060 मरीजों के ठीक होने से राज्‍य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्‍या 15,62,342 हो गई है।
 
राष्ट्रीय रुख को देखते हुए, 18 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की दर अधिक होने की जानकारी प्राप्‍त हुई है। पिछले 24 घंटे में 577 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
 
इनमें से लगभग 83% मौत 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में हुई हैं। मौत के 27.9% से अधिक नए मामले महाराष्ट्र से (161 मौत) सामने आए, जबकि दिल्ली और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 64 और 55 लोगों की मौत हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख