Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID Song Review: धक-धक गर्ल माधुरी के कोविड गीत की सोशल मीडिया पर धूम

हमें फॉलो करें COVID Song Review: धक-धक गर्ल माधुरी के कोविड गीत की सोशल मीडिया पर धूम
webdunia

डॉ. रमेश रावत

, बुधवार, 8 जुलाई 2020 (14:30 IST)
धक-धक गर्ल के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर माधुरी दीक्षित का इन दिनों कोविड-19 को लेकर अंग्रेजी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। माधुरी की झील-सी गहरी आंखों एवं गुलाबी पंखुड़ियों जैसे होठों की ओपनिंग के साथ गीत के बोल का कॉम्बीनेशन सहसा दर्शकों को पूरा गीत देखने के लिए बाध्य कर देता है।
 
कोविड-19 के चलते यह गीत माधुरी ने अपने आवास पर ही अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। इस गीत के आरंभ में ही लिखा गया है कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल ने अपना पहला 'Candles' रिलीज किया है। इस गीत के बोल एवं अन्य दृश्यों को देखें तो वे कोरोना के दर्द को बयां करती नजर आती हैं।
 
उन्होंने इसे कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है। इस गीत में अनेक ऐसे स्थानों को दिखाया गया है जो कोरोना से पहले भीड़ से भरे रहते थे। इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स के भी विभिन्न दृश्यों को बहुत खूबसूरती से उकेरा गया है। इसमें स्टे होम, मास्क पहनने, हाथों में ग्लब्स, भोजन वितरण करने, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने, कोरोना वॉरियर्स की ओर से लोगों को समझाते हुए एवं फुर्सत के क्षणों में लगातार काम करते रहने के बाद कोरोना योद्धाओं को थकान से राहत पाते हुए भी दिखाया गया है।
 
यह गीत इस संकट के दौर में दर्शकों को बड़ी खूबसूरती से नियमों का पालन करते हुए हिम्मत रखने का भी संदेश देताहै। इस गीत में लाइट म्यूजिक के साथ अंग्रेजी में सही रिदम एवं माधुरी के फेशियल एक्सप्रेशन का कॉम्बीनेशन भी कोविड के दर्द को बयां करता है। वहीं कैंडल के जरिए पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त करता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JAC 10th Result: झारखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी