Biodata Maker

दिल के दौरे से होने वाली मौतों का कोविड के टीके से कोई संबंध नहीं, कर्नाटक के मंत्री का स्पष्टीकरण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (21:27 IST)
Covid vaccine does not cause heart attack: कर्नाटक के मंत्री शरणप्रकाश पाटिल (Sharanprakash Patil) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में हृदय रोगियों की मृत्यु दर अथवा हृदय संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पाटिल ने कहा कि कर्नाटक के निष्कर्ष अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-नई दिल्ली (AIIMS-New Delhi) के निष्कर्षों से मेल खाते हैं। पाटिल ने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा कि इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड का टीका (Covid vaccine) और इन मौतों के बीच कोई संबंध नहीं है।ALSO READ: Karnataka के Hassan में Heart Attack का कहर, 40 दिन में 18 मौतें, युवाओं की संख्या ज्यादा
 
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरणप्रकाश पाटिल ने स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव के साथ बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस) तथा जयदेव हृदय विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईसीएसआर)-बेंगलुरु की रिपोर्टों के निष्कर्षों को उजागर करने के लिए विकास सौधा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। इन रिपोर्ट में अचानक हृदय संबंधी घटनाओं- दिल के दौरे और अचानक हृदय संबंधी मृत्यु की बढ़ती प्रवृत्ति की जांच की गई।ALSO READ: Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा
 
3200 के रिकॉर्ड की समीक्षा की : एनआईएमएचएएनएस ने मार्च से सितंबर 2020 तक न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के साथ भर्ती हुए कोविड-19 के सभी पुष्ट रोगियों (लगभग 3,200) के रिकॉर्ड की समीक्षा की, वहीं जेआईसीएसआर ने 1 अप्रैल से 31 मई के बीच भर्ती हुए 251 मरीजों का अध्ययन किया। एनआईएमएचएएनएस के अध्ययन के अनुसार अध्ययन अवधि के दौरान न्यूरोलॉजिकल बीमारी के लिए इलाज किए गए 3,200 रोगियों में से केवल 120 रोगियों (लगभग 3.7 प्रतिशत) में न्यूरोलॉजिकल विकारों के साथ कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी।ALSO READ: MP : फर्जी हृदयरोग विशेषज्ञ ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, NHRC ने शुरू की जांच
 
जेआईसीएसआर के निदेशक डॉ. के.एस. रवीन्द्रनाथ ने कहा कि दुनिया के बाकी हिस्सों में प्रकाशित अधिकांश अध्ययनों और रिपोर्टों में भी कोविड टीकाकरण और अचानक हृदय संबंधी घटनाओं के बीच कोई कारणात्मक संबंध नहीं पाया गया है। पाटिल ने कहा कि यह धारणा गलत है कि ऐसी घटनाएं केवल हासन जिले में ही हो रहे हैं। हासन जिले में दिल के दौरे के मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट के बाद अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साथ ही जांच कराने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हासन में 24 व्यक्तियों की मृत्यु पर अध्ययन किया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ की आड़ में Donald Trump की 'बिजनेस डील', दूसरे कार्यकाल में कैसे कमाए 12,800 करोड़ रुपए, Pakistan में भी लगाया पैसा

एक क्लिक और आपका बैंक खाता खाली, कहीं आपको तो नहीं आया Parivahan विभाग के नाम पर मैसेज, घबराएं नहीं

What is Board of Peace : डोनाल्ड ट्रंप का बोर्ड ऑफ पीस क्या है, पाकिस्तान भी बना मेंबर, PM मोदी और पुतिन समेत 60 देशों को न्योता, किसने स्वीकारा और किसने ठुकराया?

Digital Arrest से बचाएगा UPI 'किल स्विच', अब एक बटन दबाते ही फ्रीज होगा बैंक खाता, सरकार की बड़ी तैयारी

शंकराचार्य विवाद के बीच गरजे CM योगी, किसे बताया कालनेमि, कौन था यह मायावी राक्षस?

सभी देखें

नवीनतम

भोजशाला में बसंत पंचमी और जुमे की नमाज के लिए पृथक व्यवस्था, कलेक्टर ने बताया कितनी तगड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

तेलंगाना में शर्मनाक हरकत, जहर देकर 15 बंदरों की हत्या, 80 की हालत गंभीर

india census 2027 : जनगणना 2027 में पहले चरण में आपसे क्या-क्या पूछा जाएगा, MHA ने जारी की सवालों की सूची

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले नोटिस-नोटिस न खेलें, बयानवीर न बनें, मेरे साथ अपराध हुआ है

कर्नाटक में Social Audit में मनरेगा में सामने आई बड़ी गड़बड़ियां

अगला लेख