Data Story : जुलाई के 24 दिन में मिले 9.69 लाख कोरोना संक्रमित, 21 हजार से ज्यादा की मौत

Webdunia
शनिवार, 24 जुलाई 2021 (14:16 IST)
मुख्य बिंदु :
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम होती जा रही है। जुलाई के 24 दिनों में देश में 9.69 लाख कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान महामारी की वजह से 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 
 
इस माह कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 48786 मामले 1 जुलाई को ही सामने आए थे। 13 बार 40 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले जबकि 11 बार 40 हजार से कम मामले सामने आए। 20 जुलाई देश में मात्र 30,093 मामले सामने आए थे। यह जुलाई में संक्रमितों की सबसे कम संख्या थी। पिछले 31 दिनों में देश में 13.32 लाख कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
 
जुलाई के पहले 10 दिन में कोरोना महामारी की वजह से 8,691 से ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि 14 दिन में करीब 13 हजार लोग मारे गए। इस तरह जुलाई के 24 दिनों में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, 4 मई को 2 करोड़ के पार और 23 जून को 3 करोड़ के पार चले गए थे।
 
क्या कहती है आज की रिपोर्ट : देश में शनिवार को स्वास्थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिन में कोविड-19 के 39,097 मामले सामने आए, जबकि 546 मरीज काल के गाल में समा गए। पिछले 24 घंटों में 35,087 लोग रिकवर हुए।
 
कोरोना काल में अब तक देश में 3,13,32,159 लोग इस महामारी से पीड़ित हो चुके हैं। इनमें से 3,05,03,166 लोग रिकवर हो गए, 4,20,016 लोगों की मौत हो गई जबकि 4,08,977 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 42,78,82,261 लोग कोरोना की खुराक ले चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख