दिल्ली : अस्पताल में भर्ती मरकज निजामुद्दीन के संदिग्ध व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास, हड़कंप

Webdunia
बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (21:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले बढ़कर 152 हो गए हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार इनमें से 53 पॉजिटिव मामले मरकज निजामुद्दीन से हैं। इस बीच दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती मरकज़ निजामुद्दीन के एक व्यक्ति ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे अस्पताल के अधिकारियों ने बचाया। मरकज निजामुद्दीन का मामला सामने आने के बाद से इसमें शामिल हुए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। इनसे देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा है। 
 
दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अनुसार मरकज निजामुद्दीन के लोगों को 6वीं मंजिल पर भर्ती किया गया था। इनमें से एक ने आज आत्महत्या की कोशिश की। व्यक्ति को अस्पताल के अधिकारियों ने बताया। इस घटना के बाद अस्पताल में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
 
यूपी के 569 लोग क्वारंटाइन : तबलीगी जमात में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के 569 लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा 218 विदेशी नागरिकों को भी चिन्हित किया गया है, जिनके वीजा की पड़ताल की जा रही है।
 
तबलीगी में शामिल हुए 503 लोग हरियाणा में : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में इस महीने की शुरुआत में तबलीगी जमात के इज्तिमा में शामिल होने वाले 72 विदेशियों समेत 503 लोगों का राज्य में होने का पता चला है। हरियाणा पुलिस को गुड़गांव और अंबाला समेत राज्य के अनेक जिलों में इज्तिमा से लौटे लोगों के होने का पता चला, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दल सक्रिय हो गए हैं।
 
 
धार्मिक रंग न दें : इस बीच जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने यह भी कहा कि तबलीगी जमात के मरकज से जुड़ी घटना की जांच होनी चाहिए और देश में कहीं भी किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
 
मदनी ने कहा कि मरकज मुद्दे को लेकर कोरोना वायरस जैसी महामारी को धार्मिक रंग देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा जो भी ऐसी सोच रखते हैं, वो अपने धार्मिक एजेंडे की आड़ में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विश्वव्यापी लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मरकज के मसले पर प्रशासनिक लापरवाही भी हुई, जिसकी जांच आवश्यक है। (एजेंसियां) (Video courtesy: ANI)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

अगला लेख