Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन में दिल्ली पुलिस, शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक्शन में दिल्ली पुलिस, शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाया
, मंगलवार, 24 मार्च 2020 (07:50 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शाहीन बाग खाली करा दिया। पुलिस नेे धरने वाली जगह से टेंट भी हटा दिया। 
 
शाहीन बाग इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली को लॉकडाउन किया गया है। हमने शाहीन बाग के लोगों से अपील की है कि वह प्रदर्शन से हट जाएं।धरनास्थल खाली कराने का विरोध कर रहे 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन (बंद) लागू किए जाने के बाद शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली करने का अनुरोध किया गया था।
 
अधिकारी के अनुसार जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया तो कार्रवाई की गई और प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया गया।
 
webdunia


रविवार को पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शहर में 31 मार्च तक के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी।

उल्लेखनीय है कि CAA के विरोध में 15 दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन चल रहा था। राजधानी में धारा 144 लगने के बाद भी प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus : बिना परीक्षण वाली दवाओं का इस्तेमाल खतरनाक, WHO की चेतावनी