Corona से जंग में दिव्‍यांग शबीना बनीं मिसाल, दान की अपनी पेंशन...

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (23:21 IST)
लखनऊ। उसकी आंखों में रोशनी ना सही, लेकिन कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से उत्पन्न संकट से लड़ाई में उसने अपनी आंखें बंद नहीं की हैं। 500 रुपए महीना दिव्यांग पेंशन पाने वाली शबीना सैफी गरीब हैं, देख नहीं सकतीं और चल भी नहीं पातीं।

लॉकडाउन के समय जब हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है, इस बहादुर लड़की ने जरा भी नहीं सोचा कि वह अपना जीवन कैसे चलाएगी। उसने 10 महीने की पेंशन यानी 5000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दे दी।

पेंशन दान करने के बारे में पूछने पर शबीना ने बताया, काम ऊपर वाला चलाएगा। हम थोड़े में काम चला लेंगे। उन्होंने कहा, मेरी कुछ बचत है जो मैंने संगीत प्रस्तुतियां कर जोड़ी हैं। लोग मेरी मदद करते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा संभव नहीं है। कोरोना वायरस की समस्या खत्म हो, हम सब यही चाहते हैं।

शबीना की उम्र 28 वर्ष है। वह गीत और भजन गाती हैं और परिवार चलाने के लिए संगीत प्रस्तुतियां देती हैं। वह बताती हैं कि कभी स्कूल नहीं जा सकीं। जब दो साल की थीं, तो पोलियो हो गया और उसके बाद आंखें चलीं गईं। वह चूंकि कुछ करना चाहती थीं इसलिए पिता से कहकर संगीत की शिक्षा ली और प्रभाकर की डिग्री हासिल की। वह लखनऊ में 2006 से 2016 के बीच युवा महोत्सवों में हिस्सा लेती रहीं।

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन कर चुकी हैं और आकाशवाणी पर भी प्रस्तुति दे चुकी हैं। वह इस समय संगीत प्रस्तुतियां देकर अपनी आजीविका चलाती हैं। शबीना को कई पुरस्कार और प्रशस्तियां मिल चुकी हैं। उन्हें 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार से भी पुरस्कार मिल चुका है।संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए उप राष्ट्रपति उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।शबीना से राहत कोष में दी गई राशि लेने भारतीय स्टेट बैंक की 
सआदतगंज शाखा के प्रबंधक पहुंचे।

शबीना ने कहा, आज मुझे सौभाग्य मिला है कि इस विपदा की घड़ी में मैं अपने कर्तव्य का निर्वाह कर पाई। सबको अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए क्योंकि हमारा भी देश के प्रति कुछ कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ये कार्य सबको करना चहिए।

विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी आगे आएं। जिसकी जो क्षमता है... जरूरी नहीं कि 5000 रुपए करें या 500 रुपए... ये कुछ नहीं होता है। भावना की बात होती है। उन्होंने कहा, अपनी क्षमता के अनुसार आप जो भी कर सकते हैं, इस विपत्ति की घड़ी में अवश्य करिए। करके देखिए, अच्छा लगता है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख