Corona से जंग, PM नरेन्द्र मोदी ने पहना घर का बना मास्क

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (12:01 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन को लेकर सभी मुख्‍यमंत्रियों के सुझाव मांगे। 
 
बैठक ज्यादातर मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि मैं आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। इसी के साथ मोदी ने मुख्य‍मंत्रियों ने राज्यों की मौजूदा हालत की जानकारी ली। 
 
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने घर का बना मास्क लगाया। पिछले दिनों खबर आई थी कि घर का बना मास्क ज्यादा अच्छा होता है। इसके साथ ही कहा गया था कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के अभाव में मुंह से गमछा भी लपेटा जा सकता है। 
 
चूंकि ज्यादातर मुख्‍यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं, ऐसे में इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। पंजाब और ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री तो पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

यह बैठक हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लेकिन प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों ने भी इसमें मास्क पहनकर हिस्सा लिया, जिसका मकसद देशवासियों को यह संदेश देना है कि अब उन्हें बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना है।

अभी इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से हो रहा है या नहीं लेकिन देश में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी लोगों से मुंह और नाक को ढककर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। कुछ राज्य सरकारों ने इसका पालन नहीं करने के लिए लोगों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की बधाई दी

BJP का तमिलनाडु सरकार पर परिसीमन को लेकर भावनाएं भड़काने का आरोप

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी

असम सरकार ने पेश किया 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट, पेशेवर कर से छूट का प्रस्ताव

अगला लेख