सोशल मीडिया पर विदिशा मेडिकल कॉलेज का भ्रामक वीडियो शेयर करने पर कांग्रेस विधायक पर FIR

विकास सिंह
गुरुवार, 13 मई 2021 (16:50 IST)
भोपाल। कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर गलत वीडियो शेयर करना विदिशा से कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव को महंगा पड़ गया है। विदिशा पुलिस ने कांग्रेस विधायक पर अफवाह फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मिश्रा विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने वॉट्सऐप ग्रुप (विदिशा टूडे कलम का हमला) में विदिशा मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं के संबंध में वीडियो जारी किया था,जबकि जाँच-पड़ताल में पाया गया कि वह तस्वीर मेडिकल कॉलेज विदिशा की नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र चौहान की शिकायत पर सिविल लाईन थाने में अपराध क्रमांक 350/2021 धारा 188,505 भादंवि व 54 आपदा अधिनियम 2005 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
 
गृहमंत्री ने कहा है कि भ्रम और अफवाह फैलाने वाला व्यक्ति कितना भी रसूखदार क्यों न हो, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वाले वीडियो को जारी करने के मामले में विदिशा विधायक  शशांक भार्गव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी मध्यप्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पन्ना में आदिवासी समुदाय से आने वाले लोगों की मौत होने पर कमलनाथ ने बिना तथ्यों की जांच और जानकारी लिए बिना झूठ बोल कर प्रदेश को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश पर संकट की घड़ी में भी कांग्रेस ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। राहुल गांधी और कमलनाथ अपनी पूरी ऊर्जा देश और प्रदेश को बदनाम करने में लगा रहे हैं। कांग्रेस और उसके नेताओं से विनम्र आग्रह है कि वे अपनी कुछ ऊर्जा पीड़ित मानवता की सेवा में भी लगाएं तो बेहतर होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

तुम्हारे रेप के लिए तुम खुद जिम्मेदार, जज की टिप्पणी से फिर मचा बवाल

CM रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, दिल्ली सरकार नई पारदर्शी आबकारी नीति लाएगी

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

NIA को शक, तहव्वुर राणा ने दूसरे शहरों में भी रची थी मुंबई हमले जैसी साजिश

टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया

अगला लेख