आज से 45 प्लस को वैक्सीन का पहला डोज बंद, दूसरी डोज के लिए कतार में 57 लाख

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला से सीधी बातचीत

विकास सिंह
गुरुवार, 13 मई 2021 (10:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से 45 प्लस वालों को वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगाया जाएगा। वैक्सीन की कमी और दूसरा डोज लेने वाले की लंबी कतार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ा फैसला किया है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए 45 प्लस वाले लोगों को टीके का पहला डोज नहीं मिलेगा, अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना है। 
ALSO READ: एक्सप्लेनर:18 प्लस के वैक्सीनेशन के साथ दूसरी डोज का भी संकट हुआ खड़ा,वैक्सीनेशन नीति पर भी उठे सवाल
दरअसल मध्यप्रदेश में इस वक्त करीब 57 लाख लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे है। ऐसे में इन्हें समय पर वैक्सीन देना सरकार की प्राथमिकता है और इसीलिए सरकार ने फिलहाल 45 प्लस वालों को वैक्सीन का पहला डोज  नहीं देने का निर्णय लिया है। डॉक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक जैसे ही ही दूसरे डोज वालों को कवर कर लिया जाएगा वैसे ही फिर 45 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शुरु कर दिया जाएगा।
 
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला कहते हैं कि लोगों को कोरोना के सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला किया गया है। अभी पहला डोज लगने के बाद केवल 30-40  फीसदी एंटीबॉडी बनती है वहीं दूसरी डोज लगने के बाद सीरो एंटीबॉडी 80 फीसदी बन जाती है जिससे कोरोना संक्रमण से बच सकते है। वह कहते हैं कि ऐसे में दूसरा डोज लगाने के  बाद हम बड़े आबादी को सुरक्षित कर उस निश्चित एरिया में हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ जाएंगे।

प्रदेश में 45 प्लस के लोगों का बैकलॉग खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से सत्र लगाने के साथ वैक्सीनेशन में FIFO की स्ट्रेजी अपना रहा है, यानि अगर किसी व्यक्ति को दूसरा डोज 60 दिन से ड्यू है और उसके साथ आए व्यक्ति का दूसरा डोज 50 दिन से ड्यू है तो 60 दिन वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों को फोन और एसएमएस से सूचना देकर वैक्सीन के लिए बुलाया जा रहा है। 
 
वहीं जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है उनको अब 42 दिन बाद ही वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर यह फैसला ब्रिटेन की स्टडी के आधार पर लिया गया है इसके मुताबिक वैक्सीन का दूसरा डोज 6 से 8 हफ्ते में लगाने पर उसकी प्रभावशीलता 90% तक हो जाती है जबकि कम समय अंतराल पर 60 से 70 फ़ीसदी ही रहता है। अभी वैक्सीन का दूसरा डोज 28 से 42 दिन के बीच लग रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख