Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus: सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करेगा गूगल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus: सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करेगा गूगल

भाषा

, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (15:24 IST)
पेरिस। गूगल शुक्रवार से पूरी दुनिया के अपने उपयोगकर्ताओं के लोकेशन डेटा साझा करना शुरू करेगा ताकि सरकारें कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उनकी तरफ से उठाए गए सामाजिक दूर संबंधी उपायों के प्रभाव को सही-सही आंक सके।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट के मुताबिक 131 देशों में उपयोगर्ताओं की आवाजाही पर रिपोर्ट विशेष वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी और भूगोल की मदद से समय-दर-समय आवाजाही की स्थिति अंकित होती रहेगी।
 
गूगल मैप्स के प्रमुख जेन फिट्जपैट्रिक और कंपनी की मुख्य स्वास्थ्य अधिकरी केरेन डीसाल्वो की पोस्ट में कहा गया कि ये रुझान पार्क, दुकानों, घरों और कार्यस्थल जैसे स्थानों तक हुए दौरों में प्रतिशत पॉइंट के  हिसाब से बढ़ोतरी या कमी को प्रदर्शित करेगा न कि एक व्यक्ति कितनी बार इन स्थानों पर गया, यह बताएगा।
 
फिट्जपैट्रिक और डीसाल्वो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ये रिपोर्टें कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर प्रबंधों के संबंध में फैसला लेने में मदद करेंगी।

पोस्ट में कहा गया कि ये सूचनाएं अधिकारियों को आवश्यक दौरों में बदलावों को समझने में मदद करेगी और कामकाजी घंटों पर अनुशंसाओं को विकसित करने में या डिलीवरी सेवाओं पर सुझाव आदि देने में 
मददगार साबित हो सकती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में कोरोना से 53000 से ज्यादा की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित