RBI की बचत से सरकार को मिलेंगे 99,122 करोड़, Corona से लड़ने में सरकार को मिलेगी मदद

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (19:32 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बोर्ड (निदेशक मंडल) ने 31 मार्च 2021 को समाप्त 9 महीने की लेखा अवधि के लिए सरकार को केंद्रीय बैंक से अधिशेष के रूप में 99,122 करोड़ रुपए के हस्तांतरण को मंजूरी दी। इस प्राप्ति से केंद्र को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आरबीआई सरकार को दिए जाने वाले लाभांश को 'अधिशेष' कहता है।

ALSO READ: Alert: ‘बाउन्सिंग बैक’ भी कर सकता है ‘कोरोना वायरस’
 
एक विज्ञप्ति के अनुसार आरबीआई बोर्ड ने अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों और हाल के नीतिगत उपायों की भी समीक्षा की। रिजर्व बैंक के लेखा वर्ष को अप्रैल-मार्च (पहले जुलाई-जून) में बदलने के साथ बोर्ड ने 9 महीने (जुलाई 2020-मार्च 2021) की अवधि के दौरान आरबीआई के कामकाज पर चर्चा की।

ALSO READ: ‘कोरोना’ के बाद ‘ब्‍लैक फंगस’… कैसे बचे इस नए रोग से?
 
आरबीआई 1940 से जुलाई-जून के वित्त वर्ष का अनुसरण कर रहा है। उससे पहले उसका वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर था। बैठक के दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बोर्ड ने संक्रमण अवधि के लिए रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा-जोखा को मंजूरी दी। बयान के मुताबिक कि बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त 9 महीने (जुलाई 2020-मार्च 2021) की लेखा अवधि के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 99,122 करोड़ रुपए के हस्तांतरण को मंजूरी दी जबकि बैंक के आकस्मिक जोखिम बफर को 5.50 प्रतिशत पर बनाए रखने का निर्णय लिया।

ALSO READ: Alert: ‘बाउन्सिंग बैक’ भी कर सकता है ‘कोरोना वायरस’
विमल जालान समिति की रिपोर्ट में आरबीआई के लिए जोखिम बफर को 5.50 से 6.50 प्रतिशत के स्तर पर बनाए रखने की सिफारिश की गई थी। आरबीआई ने लेखा वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में 57,128 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए थे। इससे एक साल पहले (2018-19) आरबीआई ने 1.76 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए थे जिसमें लाभांश के रूप में 1.23 लाख करोड़ रुपए और संशोधित आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) के अनुसार पहचाने गए 52,637 करोड़ रुपए के हस्तांतरण का अतिरिक्त प्रावधान शामिल था।

 
बैठक में डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, माइकल देवव्रत पात्रा, एम. राजेश्वर राव और टी. रविशंकर शामिल हुए। केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक एन चंद्रशेखरन, सतीश के मराठे, एस. गुरुमूर्ति, रेवती अय्यर और सचिन चतुर्वेदी भी बैठक में शामिल हुए। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव देवाशीष पांडा और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने भी बैठक में भाग लिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख