सौराष्ट्र से Ground Report : तूफान में उड़ी 'मिठास', केसर आम के लाखों पेड़ जड़ से उखड़े

Webdunia
बुधवार, 19 मई 2021 (19:48 IST)
ऋषिका भावसार
 
देशभर में मिठास और अलग ही फ्लेवर के लिए पहचाने जाने वाले गुजरात के केसर आम की फसल को ताउते तूफान ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है। तूफान से पहले 15 दिन लगातार फुहारें आ रही थीं, जिनसे आम को कुछ-कुछ हानि हो रही थी। लेकिन, तूफान ने आम के पेड़ों को इतना नुकसान पहुंचाया है कि आने वाले दो वर्ष तक बचे हुए पेड़ फल न दे सकेंगे।
ALSO READ: देशभर में 1 दिन में Corona की रिकॉर्ड 20 लाख जांच की गईं, संक्रमण दर घटकर 13.31 फीसदी पहुंची
जड़ से उखड़ गए पेड़ : सौराष्ट्र के 13 हजार 800 हेक्टेयर में लगा आम का बगीचा पूरी तरह नष्ट हो गया है। 100 से 150 किलोमीटर की गति से चली आंधी और फिर बारिश ने आम के हजारों पेड़ जड़ से उखाड़ दिए हैं। सरकारी अनुमान है कि यहां 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आम की पैदावार पर जीवनयापन करने वाले किसान बर्बाद हो चुके हैं।
ALSO READ: चक्रवात ताउते : PM मोदी ने की गुजरात को 1000 करोड़ रुपए सहायता की घोषणा
हर तरफ तबाही का मंजर : सौराष्ट्र में ही तलाला पंथक इलाके में 13 हजार 900 हेक्टेयर में लगाए हुए 15 लाख से ज्यादा आम के पेड़ों को तूफान ने चपेट में लिया है। जहा- जहां तक नजर जाती है, तबाही का मंजर दिखता है। ज्यादातर पेड़ उखड़ गए हैं, अब किसानों को इनके स्थान पर दूसरे पौधे लगाकर उनके पेड़ बनने तक इंतजार करना पड़ेगा।
 
अमरेली-जूनागढ़ में ज्यादा हानि : आम की फसल को अमरेली, गिर, जूनागढ़ तथा सोमनाथ में भारी हानि हुई है। जूनागढ़ के अलावा विसावदर, मेंदरडा, माड़ियाहाटी क्षेत्र में भी आम का उत्पादन भरपूर होता है। यहां भी बारिश और तूफान ने तबाही मचाई। वैसे भी केसर केरी की फसल वर्ष में एक बार ही आती है।

नारियल व केला भी तबाह : गुजरात में आम की फसल ही बर्बाद नहीं हुई है, नारियल और केले की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। इनकी फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई है। इसके अलावा बाजरा, तिल, उड़द तथा मूंग की फसल भी उजड़ गई है। किसानों ने सरकार से मदद की मांग की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख