Festival Posters

ग्राउंड रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर

अवनीश कुमार
सोमवार, 23 मार्च 2020 (18:48 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिन जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया था, उनमें आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर का नाम शामिल था।

23 मार्च से 25 मार्च तक ये जिले पूरी तरह से लॉकडाउन रहने थे, लेकिन इन सभी जिलों में जनता कर्फ्यू का असर तो दिखा था, लेकिन लॉकडाउन का असर मिलाजुला दिखा। इसके चलते सड़कों पर आवागमन बहुत कम दिखा तो कहीं पर पुलिस की सख्ती के बाद आवागमन बंद हुआ।

लखनऊ : लखनऊ में लॉकडाउन का असर मिलाजुला दिख रहा है, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोगों को छोड़कर सड़कों पर कोई भी नहीं दिख रहा है और पुलिस भी बेहद सख्त हो गई है। सड़क पर घूमने वाली लोगों को लाठी-डंडे जड़ने का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री व विपक्ष के नेता भी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इसका असर क्षेत्र लोगों में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

कानपुर : कानपुर में सुबह लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा था, लेकिन दोपहर होते-होते और पुलिस के चलते लोग अपने-अपने घरों में चले गए और सड़कों पर पुलिस के कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी नहीं दिखाई दिया। कानपुर में डीआईजी व जिलाधकारी सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए नजर आए। उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की।

प्रयागराज : प्रयागराज में लॉकडाउन का असर दोपहर तक नहीं दिख रहा था, लेकिन फिर भी पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया, तब जाकर कहीं सड़कों पर सन्नाटा हुआ। प्रयागराज पुलिस ने क्षेत्राधिकारियों के जरिए क्षेत्र में अनाउंस करवाया है कि धारा 144 लागू है किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना करें नहीं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद : गाजियाबाद में लॉकडाउन का असर शहर के अंदर तो साफ तौर पर देखा गया, लेकिन गाजियाबाद से नोएडा के बीच पड़ने वाले हाईवे पर वाहनों की आवाजाही देखी गई। इसके चलते पुलिस और लोगों के बीच कहासुनी भी हुई। दोपहर होते-होते पुलिस ने सख्ती करते हुए जनमानस को लॉकडाउन के अंतर्गत रहने को मजबूर कर दिया। इसके चलते गाजियाबाद-नोएडा के बीच पड़ने वाले हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा।

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लॉकडाउन का साफ तौर पर देखा गया। मंदिरों के साथ-साथ सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी लोग घर में रहकर पूजा अर्चना कर रहे हैं और भारी पुलिस फोर्स सड़कों पर दिखाई दे रहा है।

इसी प्रकार से आगरा, मेरठ, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़ इत्यादि जगहों पर लॉकडाउन का मिलाजुला असर दिख रहा है, जहां सुबह तक सड़कों पर चहल-पहल रही, वहीं पुलिस की सख्ती के बाद अब सड़कों पर सन्नाटा साफतौर पर देखा जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll में बिहार में NDA की वापसी, कितनी मिल सकती है सीटें

OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा, कीमत और फीचर्स लीक, मिल सकता है फ्री गिफ्ट, क्या रहेगी कीमत

Delhi Car Blast: डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आया सामने

दिल्ली ब्लास्ट का क्या है फरीदाबाद कनेक्शन, क्या उमर के साथी थे कश्मीर के 3 डॉक्टर

Delhi Blast: कौन है डॉक्‍टर उमर की चाची तब्‍बसुम, उमर के बारे में चाची ने क्‍यों खाई खुदा की कसम?

सभी देखें

नवीनतम

सूडान में महिलाएं, भूख, बमबारी और यौन हिंसा की चपेट में

भूटान से लौटते LNJP अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से मिले

LIVE: भूटान से लौटते ही LNJP पहुंचे पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस को एक और कार की तलाश

थोक में प्याज के दाम सुन रह जाएंगे हैरान, 'खून के आंसू' रो रहे हैं किसान

बिहार एग्ज़िट पोल का इतिहास : 2015 और 2020 में क्यों गलत निकले पूर्वानुमान?

अगला लेख