भोपाल में 7 दिन में 3200 से अधिक नए कोरोना मरीजों के बाद अस्पतालों में बेड की किल्लत, सरकार का दावा कहीं कोई कमी नहीं

राजधानी के सरकारी और निजी अस्पतालों में ICU बेड लगभग फुल

विकास सिंह
बुधवार, 31 मार्च 2021 (18:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब विस्फोटक होती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए राज्य में पिछले 48 घंटे में साढ़े चार हजार नए मामलों के के बाद हालात बिगड़ रहे है। अगर बात करें तो प्रदेश की राजधानी की तो भोपाल में पिछले 48 घंटे में एक हजार के करीब नए मामले सामने आए है।

राजधानी भोपाल में पिछले चार दिनों से हर दिन पांच सौ के करीब संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। अगर आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में पिछले सात दिनों 3200 से अधिक कोरोना संक्रमित नए केस सामने आ चुके है। कोरोना के केस में अचानक से आई इस  तेजी के बाद अब राजधानी में मरीजों को इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर राजधानी भोपाल के बीते सात दिनों के आंकड़े को देखे तो 24 मार्च को 398,25 मार्च को 425, 6 मार्च को 460,27 मार्च को 498, 28 मार्च को 469,29 मार्च को 497 और 30 मार्च को 498 संक्रमित मरीज मिले है।
 
राजधानी भोपाल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू बेड लगभग फुल हो सके है। राजधानी के 13 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की कोविड बेड ऑक्यूपेंसी स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक आईसीयू और ऑक्सीजन सपोटेंड बेड करीब-करीब भरे हुए है। राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में कोरोना मरीजों के इलाज के  लिए 135 बेड है जो करीब-करीब फुल है। वहीं एम्स में आईसीयू के 30 बिस्तर फुल हो चुके है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में बंसल हॉस्पिटल में सभी 92 बेड भरे हुए है। यहीं हाल कोविड अस्पतालों में शामिल नेशनल और स्मार्ट सिटी अस्पतालों का भी है। 

भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी के मुताबिक जिल अस्पताल, मेडिकल कॉलेड,एम्स और सभी निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों के इलाज के लिए बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। हालात के हिसाब से बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।  
ALSO READ: कोरोना का असर: रंगपंचमी पर भी गेर,जुलूस पर बैन,महाराष्ट्र आने जाने वाली बसों पर भी 30 अप्रैल तक रहेगी रोक
सरकार का दावा बेड की कमी नहीं- वहीं दूसरी ओर सरकार का दावा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में बेड की कोई कमी नहीं है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी और सीएमएचओ के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में भोपाल,इंदौर और जबलपुर की विशेष तौर पर कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तेजस्वी यादव का दावा, मसौदा मतदाता सूची में नाम नहीं, सम्राट चौधरी ने शेयर किया स्क्रीन शॉट

ऑटो ड्राइव कार का एक्सीडेंट, 4 साल तक चला केस, मिला 2100 करोड़ का मुआवजा, टेस्ला ने कहा- ड्राइवर फोन चलाने में बिजी था

अभिमन्यु की उड़ान: एक साल के कबूतर ने रचा 1790 किलोमीटर का नया इतिहास

झारखंड में मंईयां सम्मान योजना बनी महिलाओं का संबल, राखी से पहले ट्रांसफर हुए 2500 रुपए

पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में उम्रकैद, प्रज्वल रेवन्ना के फोन में थे 3000 अश्लील वीडियो

अगला लेख