Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ी, मेदांता में किया गया शिफ्ट

हमें फॉलो करें हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ी, मेदांता में किया गया शिफ्ट
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (23:22 IST)
चंडीगढ़। कोरोनावायरस से संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मंगलवार शाम गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी।
विज को रविवार रात बेचैनी महसूस होने के बाद रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीजीआईएमसए) में भर्ती कराया गया था। इससे पहले अंबाला के सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
विज के छोटे भाई राजिंदर विज ने पीजीआईएमएस के बाहर पत्रकारों से कहा कि हम उन्हें मेदांता अस्पताल ले जा रहे हैं, क्योंकि हम जिस सुधार की उम्मीद कर रहे थे वह होता हुआ नहीं दिख रहा था।'
 
उन्होंने कहा कि रोहतक के अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका 'अच्छी तरह इलाज' किया और उन्हें 'बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराईं', फिर भी (अनिल विज की तबीयत) में खास सुधार नहीं हुआ।
राजिन्दर सिंह से जब पूछा गया कि क्या मंत्री ने सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराने की इच्छा जताई थी तो उन्होंने कहा कि यह अलग मामला है, लेकिन यह फैसला (उन्हें मेदांता ले जाने का) परिवार ने लिया है।
 
उन्होंने कहा कि अनिल विज के फेफड़ों में संक्रमण है जबकि उनके स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलू सामान्य हैं। मेदांता अस्पताल पीजीआईएमएस से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,617 मामले सामने आए, संक्रमण दर गिरकर 2 प्रतिशत से नीचे आई