झारखंड में मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित, सीएम हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन

Webdunia
बुधवार, 8 जुलाई 2020 (15:41 IST)
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना संक्रमण की आशंका में अपने आवास पर ही स्व पृथक-वास में चले गए हैं क्योंकि उनके संपर्क में आए एक मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान के कोविड वार्ड में भर्ती किए गए हैं।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज से अपने निवास पर स्व पृथक-वास में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि आज उनकी कोरोना जांच किये जाने की संभावना है।
 
मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के लोगों की कोरोना जांच के बाद आवश्यक होने पर उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करायी जाएगी।
 
मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय के तमाम लोग भी स्व पृथक-वास में चले गए हैं और सभी की कोरोना जांच करवाई जाएगी।
 
सोरेन से उनकी पार्टी के विधायक मथुरा महतो ने दो दिनों पहले मुलाकात की थी और उन्हें मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है।
 
इसके अलावा मंगलवार को ही राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर स्वयं कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए और देर रात उन्हें यहां राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) में कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। मंत्री ने हाल में अपने सरकारी आवास पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम रखा था जिसमें मुख्यमंत्री और उनके कार्यालय के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी भी शामिल हुए थे।
 
रिम्स के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंगलवार शाम कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।
 
इस बात की जांच की जा रही है कि मंत्री कहां और कैसे कोरोना संक्रमित हुए हैं? इसके अलावा इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस बीच मंत्री का किस-किस संपर्क हुआ है। राज्य में मंत्रिपरिषद् में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।
 
इससे पूर्व झारखंड में मंगलवार शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले चैबीस घंटों में कोरोना से जहां दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गयी है। इसी दौरान 164 नए संक्रमण के मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3018 हो गई। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

India and China : क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर फिर जा सकते हैं अमेरिका

Ladli Behna Yojana : CM डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन गिफ्ट के साथ जारी की लाड़ली बहना की 27वीं किस्त, 1.26 करोड़ महिलाओं को मिले 1500 रुपए

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

Weather update : हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बादल फटने से भारी बारिश, राज्य की 496 सड़कें बंद

अगला लेख