निजी अस्पतालों के अत्यधिक फीस वसूलने पर निर्देश देने से हाई कोर्ट का इंकार

Webdunia
शुक्रवार, 12 जून 2020 (14:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को ऐसा कोई निर्देश देने से शुक्रवार को इंकार कर दिया जिसमें यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया था कि कोविड-19 के लिए चिह्नित कोई भी निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क नहीं वसूले और न ही धन की कमी के कारण उनका इलाज करने से इंकार करे।
 
मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने कहा कि हालांकि याचिका में उठाया गया मुद्दा अच्छा है लेकिन वह जनहित मुकदमे में कोई ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकती जिसे लागू करना मुश्किल हो।
ALSO READ: बड़ा दावा, रामदेव की पतंजलि ने बनाई कोरोनावायरस की दवाई, ठीक हुए मरीज
पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कहा कि इस समय हम कोई निर्देश जारी नहीं करना चाहते। पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अमित साहनी की याचिका का निस्तारण कर दिया जिसमें एक निजी अस्पताल द्वारा इलाज के लिए जारी शुल्क के संबंध में दिल्ली सरकार के 24 मई के परिपत्र का हवाला दिया गया था।
 
पीठ ने कहा कि अत्यधिक शुल्क वसूलने के मामले में संबंधित पक्ष ऐसे अस्पताल के खिलाफ अदालत का रुख कर सकता है और जनहित याचिका में आम निर्देश नहीं दिया जा सकता। अदालत ने साहनी से इस याचिका में उठाए मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार का रुख करने के लिए कहा।
 
याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 के मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने कई अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया और उसके 3 जून तक के आदेश में अधिकारियों ने 3 निजी अस्पतालों मूलचंद खैरातीलाल अस्पताल, सरोज सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल और सर गंगाराम अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया। ये अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) मरीजों को 10 प्रतिशत आईपीडी और 25 प्रतिशत ओपीडी सेवाएं मुहैया कराने के लिए बाध्य हैं।
ALSO READ: ESI अस्पताल की कोरोना लैब का 70 फीसदी स्टाफ संक्रमित, लैब बंद
याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने इन निजी कोविड-19 अस्पतालों में से एक का परिपत्र देखा जिसमें कोविड-19 मरीज के लिए न्यूनतम बिल 3 लाख रुपए तय किया गया और कहा गया कि मरीज को 2 बेड/3 बेड श्रेणी में 4 लाख रुपए अग्रिम भुगतान करने पर ही भर्ती किया जाएगा और अकेले कमरे के लिए 5 लाख रुपए तथा आईसीयू के लिए 8 लाख रुपए का बिल देना होगा।
 
जनहित याचिका में कहा गया है कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते शासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क न वसूले और साथ ही जिन मरीजों को फौरन इलाज/आईसीयू की जरूरत है उन्हें पैसे नहीं होने के कारण भर्ती करने से इंकार नहीं किया जाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

पिघल कर 10 से 12 फुट का हुआ अमरनाथ हिमलिंग, 2 माह पहले 22 फुट का था

बिरला ने आपातकाल की लोकसभा में निंदा की, विपक्ष का हंगामा

असम में बाढ़ की हालत में कुछ सुधार, डेढ़ लाख अब भी प्रभावित

पप्पू यादव क्यों भड़के मोदी के मंत्री पर, RENEET वाली टीशर्ट बनी चर्चा का विषय

CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा

अगला लेख