तेज हुई निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमातियों की धरपकड़, हिमाचल में 333 लोगों की पहचान

Webdunia
बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (16:33 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस पिछले दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज और अन्य प्रदेशों में यात्रा करने वाले तबलीगी जमात के लोगों की पहचान में जुट गई है।

पुलिस ने अभी तक तबलीगी जमात के 333 और उनके संपर्क में आए 268 लोगों की पहचान की हैं जिसमें इनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

इन सभी लोगों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था डॉ. कुशाल शर्मा ने आज यहां दी।
 
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कर्फ्यू तथा लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले 38 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आठ लोगों के विरुद्ध भादसं की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इस दौरान 51 वाहनों को जब्त किया गया है तथा आरोपियों से 91 हजार 500 रुपए का जुर्माना प्राप्त किया गया है।

 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक कुल 528 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 451 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 59 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 382 वाहनों को जब्त किया गया है।
 
डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अभी तक 27 अभियोग दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया जाता है कि वे कर्फ्यू के नियमों का पालन करें और कोविड़-19 महामारी को रोकने में प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करें। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

अगला लेख