Black fungus के मामले तेजी से सामने आने से लोग सहमे

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 1 जून 2021 (22:00 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार के थमने के दावों के बीच अब ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आने से लोग सहमे हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 237 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के 216 मामले सामने आए हैं। इसमें 16 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हुई है, जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं। उधम सिंह नगर में भी ब्लैक फंगस से अब तक एक की मौत हुई है । नैनीताल में ब्लैक फंगस के अब तक 19 मामले सामने आए हैं।

यहां भी ब्लैक फंगस से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किए जाने के बाद अब सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस बीमारी के मरीजों के बारे में सीएमओ कार्यालय को जानकारी देनी अनिवार्य की गई है, जिससे ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो सके।

कोरोना की संक्रमण दर भी बढ़ी : उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तो कम जरूर हो रहे हैं लेकिन पहाड़ के जिलों और गांव की संक्रमण दर अभी बढ़ती ही जा रही है। राज्य के 4 पर्वतीय जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि पूरे राज्य में यह दर 5.98 प्रतिशत है।
 
पिछले 1 हफ्ते में सबसे अधिक संक्रमण दर पौड़ी जिले में रही। यहां 1 हफ्ते में 8,910 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 939 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिले में संक्रमण की दर 10.54 प्रतिशत रही है। दूसरा नंबर अल्मोड़ा जिले का है। यहां 8,968 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 926 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अल्मोड़ा में संक्रमण दर 10.33 प्रतिशत रही है। पिथौरागढ़ में 11,021 सैंपलों की जांच हुई और संक्रमण का प्रतिशत 10.26 रहा। चमोली में 11,013 सैंपलों की जांच में 1,122 लोग पॉजिटिव मिले यानी जिले में संक्रमण की दर 10.19 प्रतिशत रही। 
देहरादून में महज 205 केस, संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे रही।
 
देहरादून में कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिल रही है। सोमवार को संक्रमण दर 2.76 पर पहुंच गई। जिले में 205 केस संक्रमित मिले जबकि जिले में 21 लोगों की मौत हुई है। जिले में कुल 7,405 लोगों की जांच हुई है। जिले में अब तक कुल 1,08,483 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें से 1,01,484 लोगों ने कोरोना को हराया है। अभी 3,251 लोगों का इलाज चल रहा है। 3,169 लोगों की मौत हुई है।
 
जिले में सोमवार को 865 ने कोरोना से जंग जीती। पिछले 1 सप्ताह के दौरान हरिद्वार जिले में संक्रमण की दर सबसे कम 2.91 प्रतिशत रही है। बागेश्वर में 3.99 प्रतिशत और चम्पावत में संक्रमण की दर 4.78 प्रतिशत रही। देहरादून में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के करीब रही।

नहीं खुले हेमकुंड साहिब के कपाट : उत्तराखंड में मौसम के बदलते मिजाज ने सिखों के प्रमुख हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब को बर्फ की एक मोटी चादर ओढ़ डाली है। हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 10 मई को खोले जाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बढते खतरे के मद्देनजर इनको खोलने की तिथि को वापस ले लिया गया। अब कब ये कपाट खुलेंगे, इसको लेकर कोई अगली तिथि घोषित नहीं हो सकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, PM मोदी ने फिर बताया चाय से रिश्ता

Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिग से पहले PM मोदी यहां लगाएंगे 24 घंटे का ध्यान

कर्नाटक सरकार ने कसा शिकंजा, प्रज्वल को दिया 31 मई तक SIT के सामने पेश होने का निर्देश

Video : 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, आने वाले हैं देश के अच्छे दिन

pune car accident: नाबालिग के पिता की बढ़ीं मुश्किलें, अपहरण के मामले में 31 मई तक पुलिस हिरासत में

अगला लेख