Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 in India : देश में 1 दिन में 92 हजार से अधिक हुए Corona मुक्त, सक्रिय मामले घटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 in India : देश में 1 दिन में 92 हजार से अधिक हुए Corona मुक्त, सक्रिय मामले घटे
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (13:09 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और पिछले 24 घंटे के दौरान जहां संक्रमण के 86 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, वहीं 92 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में साढ़े 4 हजार से अधिक की गिरावट आई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 92043 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 49,41,628 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 4,567 की कमी आई है और अब यह 9,56,402 रह गई है। शनिवार को 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए थे जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम हो गए थे।

पिछले 24 घंटे के दौरान 88,600 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,124 मरीजों की मौत हो गई जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 94,503 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 15.96 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गए हैं, जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.46 प्रतिशत हो गई है।
webdunia

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 3,655 कम होकर 2,69,535 हो गए हैं जबकि 430 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,191 हो गई है। इस दौरान 23,644 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,16,450 हो गई।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान मरीजों की संख्या में 3,308 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,801 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,503 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,55,719 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1,889 कम होने से सक्रिय मामले 65,794 रह गए। राज्य में अब तक 5,663 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,97,294 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : कोरोना से देश में 94 हजार से ज्यादा मौत, 9,56,402 एक्टिव मामले