COVID-19 in India : देशभर में Corona के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4.03 लाख हुई

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (19:33 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4.03 लाख रह गई है जो पिछले 138 दिनों के बाद सबसे कम है। मौजूदा मरीजों की संख्या अब तक कुल संक्रमितों का 4.18 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 21 जुलाई को देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,02,529 थी। पिछले 9 दिनों में यह देखा गया है कि रोज जितने नए मामले सामने आए उससे कहीं ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हुए।

मंत्रालय ने कहा, नए मामलों की तुलना में अधिक मरीजों के स्वस्थ होने के रुख से भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार घटते गए और फिलहाल इलाजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का महज 4.18 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों में कोविड-19 से 36,011 लोग संक्रमित पाए गए जबकि इसी दौरान 41,970 मरीज संक्रमणमुक्त हुए।

मंत्रालय के अनुसार पिछले सात दिनों में देश में प्रति दस लाख आबादी पर 186 नए मामले सामने आए हैं। यह दुनिया में सबसे निम्नतम आंकड़ों में एक है। देश में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, स्वस्थ हुए मरीजों और नए मामलों के बीच अंतर लगातार लगातार बढ़ रहा है और यह अब तक करीब 87 लाख हो गया है। नए स्वस्थ हुए लोगों में 76.6 फीसदी दस राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 5,834 लोग संक्रमण मुक्त हुए। केरल में ऐसे लोगों की संख्या 5,820 रही है। दिल्ली में उनकी संख्या 4,916 है।

मंत्रालय का कहना है कि नए मामलों में 75.70 फीसदी दस राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में सर्वाधिक 5,848 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 4,922 नए मरीजों का पता चला है। दिल्ली में 3,419 नए मामले सामने आए।

एक दिन में 36,011 नए मरीज सामने आने से कोरोनावायरस के कुल मामले 96,44,222 हो गए। इस बीच 482 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1.40 लाख के पार चली गई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख