नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयु वर्ग के 2.15 लाख से अधिक लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई।
सोमवार को रात आठ बजे तक प्राप्त अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीके की 16.5 लाख खुराक के साथ ही देशभर में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 15,88,71,435 करोड़ हो गया।
मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयु वर्ग के 2,15,185 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई।(भाषा)