COVID-19 : देशभर में उपचाराधीन Corona मरीजों में से 80 फीसदी 12 राज्यों से

Webdunia
शनिवार, 8 मई 2021 (19:48 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के उपचाराधीन रोगियों में से 80.68 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। एक आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 6.57 लाख है, उसके बाद कर्नाटक में 536661, केरल में 402997, उत्तर प्रदेश में 254118 और राजस्थान में 199147 मरीज हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में भी उपचाराधीन रोगियों की संख्या ज्यादा है।

इनमें कहा गया कि बीते 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 70.77 प्रतिशत 10 राज्यों से सामने आए हैं जिनमें से महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 54,022 मामले मिले, जिसके बाद कर्नाटक में 48781 और केरल में 38460 नए मरीज मिले।

सबसे ज्यादा दैनिक मामलों वाले अन्य सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश (27763), तमिलनाडु (26465), दिल्ली (19832), पश्चिम बंगाल (19216), राजस्थान (18231), आंध्र प्रदेश (17188) और हरियाणा (13867) हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है, जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।

आंकड़े दर्शाते हैं कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। मौत के नए मामलों में, सर्वाधिक 898 मौत महाराष्ट्र में हुई, जबकि कर्नाटक में 592, उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208, तमिलनाडु में 197, पंजाब में 165, राजस्थान में 164, हरियाणा में 162, उत्तराखंड में 137, झारखंड में 136, गुजरात में 119 और पश्चिम बंगाल में 112 लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: Coronavirus: स्‍कि‍न में हो रहे ये बदलाव भी हो सकते हैं कोरोना के लक्षण
आंकड़ों के मुताबिक, 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है। इसमें बताया गया कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में 318609 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए।
ALSO READ: ...तो नहीं आएगी Coronavirus की तीसरी लहर
देश में महामारी से उबरे कुल लोगों में से 72 प्रतिशत 10 राज्यों में ठीक हुए। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए उसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में ज्यादा मरीज ठीक हुए।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा जांचें की जा चुकी हैं, जबकि कुल संक्रमण दर 7.29 प्रतिशत है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 18-44 आयु वर्ग के 14.8 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीकाकरण के तीसरे दौर में टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उसने कहा कि दूसरी तरफ देश में शनिवार तक कुल 16.73 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination : कोरोना वैक्सीन से पहले और बाद में बिल्कुल न करें ये 7 काम
बीते 24 घंटे में टीके की करीब 23 लाख खुराक दी गईं, जिनमें से 987909 लाभार्थियों ने पहली खुराक ली, जबकि 1309348 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 1488528 लाभार्थियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख