कर्नाटक में 32793, केरल में 17755 और तेलंगाना में कोरोना के 1963 नए मामले

Webdunia
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (23:53 IST)
बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम/हैदराबाद। कर्नाटक में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज वृद्धि देखी गई और 32,793 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 7 रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31,86,040 और मृतकों की तादाद 38,418 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि कर्नाटक में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,69,850 है। 4,273 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,77,743 हो गई है।

वहीं, केरल में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 17,755 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 53,51,583 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। केरल में 106 रोगियों की मौत भी हुई, जिसके बाद मृतकों की तादाद 50,674 हो गई।

राज्य में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 90,649 है, जिनमें से चार प्रतिशत रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच, 3,819 आज लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 52,18,681 हो गई है।

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,963 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7, 07,162 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,054 तक पहुंच गई है।

एक बुलेटिन में आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ें उपलब्ध कराते हुए बताया गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 1,075 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 168 और मल्काजगिरि में 150 लोग संक्रमित मिले।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 1,620 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,81,091 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 22,017 है।

हरियाणा, जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के शनिवार को क्रमश: 9050, 3251 एवं 1959 नए मामले सामने आए। संक्रमण से हरियाणा में सात जबकि जम्मू कश्मीर में चार लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 837998 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10098 पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचराधीन मामलों की संख्या 46,720 है जबकि 7,81,157 लोग प्रदेश में संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 3251 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 355874 हो गई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4561 हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 12,860 हो गई है जबकि 3,38,453 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 1959 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्याबढ़ कर 242289 हो गई है। इसमें कहा गया है कि राज्य में मरने वालों की संख्या 3872 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10553 हो गई है शुक्रवार को यह आंकड़ा 9529 था। उन्होंने बताया कि राज्य में 935 लोगों संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 227830 पर पहुंच गई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख