India Corona Update : फिर रफ्तार पकड़ रहा Corona, सरकार ने जारी की नई Guidelines

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2023 (09:14 IST)
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश एक बार फिर अलर्ट पर है। कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 1000 के पार चले गए। H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ कोरोना का जोखिम तेजी से बढ़ा है। मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी कर लोगों से कई चीजों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

खबरों के अनुसार, देश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 1000 के पार चले गए। पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। 130 दिनों में पहली बार है, जब एक दिन में इसकी चपेट में आने वालों की संख्या 1000 के पार गई है।

देश में शनिवार को 1071 नए मामले दर्ज किए, जो कि पिछले साल 9 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5915 हो गई। एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है।

संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए, जब तक कि वायरस संक्रमण का संदेह न हो। अन्य संक्रमणों के साथ कोरोनावायरस के सह-संक्रमण की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए।

दिशा-निर्देशों में तेजी से बढ़ रहे मध्यम या गंभीर बीमारी वाले लोगों के लिए आग्रह किया गया है, गंभीर बीमारी या आईसीयू में भर्ती होने के 24 से 48 घंटों के भीतर टोसिलिजुमैब पर विचार करें।स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों में कहा गया कि सांस लेने में कठिनाई, बुखार, खांसी 5 दिनों से अधिक समय तक रहने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक की राज्य सरकारों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की रणनीति का पालन करने के लिए पत्र लिखा था।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, पुलिस से भिड़े आईएसएफ समर्थक, बवाल के बाद हाईअलर्ट

Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

कौन है PM मोदी का यह प्रशंसक, 14 साल से चल रहा था नंगे पांव, आज पूरी हुई यह प्रतिज्ञा

RLJP अब NDA का हिस्सा नहीं, पशुपति पारस ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अगला लेख