Data Report :देश में एक से 1 लाख कोरोना पॉजिटिव होने में लगे 111 दिन, अब 3 दिन में बढ़ रहे 1 लाख मरीज

देश में कोरोना वायरस के बेलगाम होने का डरावना सच

विकास सिंह
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:50 IST)
देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। देश में अगर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब दो महीने में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख से 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। देश में कोरोना के एक से एक लाख तक मरीजों का आंकड़ा पार करने में कोरोना वायरस को 111 दिन लगे थे। देश में कोरोना का पहला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था जिसमें केरल की साल की युवती कोरोना संक्रमण की चपेट में आई थी।  
ALSO READ: देश में Corona रिकवरी दर 63.35 प्रतिशत, वेंटिलेटर पर 0.35 फीसदी मरीज
देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा किस कदर तेजी से बढ़ रहा है इसको इस बात से समझा जा सकता है कि एक से एक लाख कोरोना मरीज पहुंचने में 111 दिन लगे थे वहीं अब औसतन 3 दिन में एक लाख नए मरीज सामने आ रहे है। बीते एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो 10 जुलाई को 8 लाख मरीज, 13 जुलाई को 9 लाख मरीज और 16 जुलाई को  कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख पहुंच गई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे जो आंकड़ें जारी करता हैं उसके मुताबिक देश 19 मई को एक लाख के पार (101139 मरीज), 3 जून को 2 लाख के पार (207615 मरीज),13 जून को 3 लाख के पार (308993 मरीज), 21 जून को को चार लाख के पार (410461 मरीज), 27 जून को पांच लाख (508953 मरीज), दो जुलाई को 6 लाख के पार (604641),7 जुलाई को 7 लाख के पार (719665),11 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के पार (820916) थी जो 14 जुलाई को 9 लाख के पार (9,06752 मरीज) और 17 जुलाई को 10 लाख के पार (10,03832 मरीज) तक पहुंच गई । 
 
इस पहले देश में 50 हजार से कोरोना के केस एक लाख होने में 12 दिन का समय लग रहा है। अगर आंकड़ों का बरीकी से विश्लेषण करें तो 6 मई को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 49391 थी और 19 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 101139 तक पहुंच गई है। 
ALSO READ: मध्यप्रदेश के इन 3 बड़े शहरों में 5 दिन में 1500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव, 20 हजार के पार मरीजों का आंकड़ा
देश में इस वक्त 24 घंटे में 35 हजार के करीब मामले रिपोर्ट हो रहे है जो स्थिति के खतरनाक होने का इशारा भी कर रहे है। इस बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है, इस तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्या संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी को रोकने के लिए ठोस नियोजित कदम उठाने चाहिए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

Tejaswi Yadav: क्या बिहार चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?

महागठबंधन का बिहार बंद, राहुल और तेजस्वी का EC दफ्तर तक मार्च

अगला लेख