Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus : एडीबी ने भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रहने का लगाया अनुमान

हमें फॉलो करें Corona virus : एडीबी ने भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रहने का लगाया अनुमान

भाषा

, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (09:56 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में पैदा हुए स्वास्थ्य आपात के बीच एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रह सकती है।
बाजार में पिछले साल आई सुस्ती के बाद से ही भारत की विकास दर धीमी होती रही है। वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत रह गई थी।
 
एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा कि कई बार काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ता है। कोविड-19 से विश्वभर में लोगों की जिंदगियां प्रभावित हुई हैं और उद्योग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं।
 
बैंक ने अपने 'एशियन डेवलपमेंट आउटलुक' (एडीओ) 2020 में कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत तक मजबूत होने से पहले वित्त वर्ष 2021 में घटकर 4 फीसदी रह सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : पीएम मोदी का वीडियो संदेश, 5 अप्रैल को रात 9 बजे चाहिए आपके 9 मिनट