Corona Virus : देश के बड़े हिस्से में Lockdown, 31 मार्च तक रहेगा बंद

Webdunia
सोमवार, 23 मार्च 2020 (16:04 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कई राज्यों में लॉकडाउन हैं और इससे निपटने के लिए देश में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में सोमवार से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार की ओर से रविवार रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। अधिसूचना में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर 10 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक है और इसका उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
 
वहीं, मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन की सेवाएं भी बंद हैं। मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है, जिसके मद्देनजर सभी स्थानीय और उपनगरीय सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
 
पहली बार लोकल ट्रेनें रद्द : लोकल ट्रेनों से रोजाना 80 लाख लोग यात्रा करते हैं। कई दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है जब उपनगरीय ट्रेनें रद्द की गई हैं। इससे पहले 1974 में उपनगरीय और लंबी दूरी वाली ट्रेनें 20 दिन तक हड़ताल की वजह से बंद रही थीं। रविवार को रेलवे अधिकारियों ने लंबी दूरी की सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित करने का निर्णय लिया था।
 
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है। कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को निर्णय लिया है कि वह चिकित्सीय उपकरण बनाने वाली कंपनी स्केनरी टेक्नोलॉजीज से 1000 वेंटिलेटर और 5 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण खरीदेगी।
 
स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने इस वायरस से निपटने के मद्देनजर अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में मैसुरू की कंपनी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद थी। मंत्री ने लोगों से कड़ाई से सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह का पालन करने को कहा है।
 
केरल के एक चर्च में सामूहिक प्रार्थना कराने वाले एक पादरी को सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़ा नहीं करने के सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
 
पादरी गिरफ्तार : पादरी पॉली पदयाती को कोदापुझा के एक चर्च में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन करने के मामले में गिरफ्तार किया। इस प्रार्थना में कम से कम 100 लोगों ने हिस्सा लिया था। बाद में पादरी को जमानत पर छोड़ दिया गया। उन पर भादंसं की धारा और केरल पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
इसी बीच, असम सरकार ने विदेश में फंसे राज्य के लोगों के लिए एक ईमेल आईडी जारी की है जिस पर ये लोग संदेश भेजकर आर्थिक सहायता मांग सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने के बाद कई यात्री विदेशों में फंसे हैं।
 
मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने सोमवार को बताया कि जो लोग अंतरराष्ट्रीय विमानों के निलंबित किए जाने से 30 दिन पहले विदेश गए हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से वापस नहीं लौट पाए, उन्हें 2000 अमेरिकी डॉलर की सहायता दी जाएगी। ये लोग covhelpline.assam@gmail.com और ट्विटर हैंडल @assamfindept पर संपर्क कर सकते हैं।
 
गुरुद्वारे की पेशकश : इसी बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को गुरुद्वारा मजनू का टीला में ठहरने की व्यवस्था की पेशकश की है। समिति ने यहां पृथक वार्ड और कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए पृथक व्यवस्था लगाने की पेशकश की है।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सराय के 20 कमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस से निपटने में किया जा सकता है। इस दौरान मरीजों को लंगर (मुफ्त में खाना) देने की पेशकश की गई है।
 
जम्मू क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिसकर्मी मास्क पहन बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं ताकि लॉकडाउन का पालन हो सके। यह बंद रविवार रात 8 बजे से लेकर 31 मार्च तक प्रभावी है। शहर की कई सड़कें कंटीले तारों से बंद कर दी गई है।
 
पुलिसकर्मी वाहनों में साउंड सिस्टम लगाकर लोगों से घरों में रहने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। केंद्र शासित क्षेत्र में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन जम्मू और एक कश्मीर का है।
 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के संदिग्धों को 14 दिन तक अलग रखा जाएगा। पहले जांच में जिन लोगों के परिणाम नेगेटिव आते थे उन्हें सात दिन तक अलग रखा जाता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

इसराइल पर फ़लस्तीनियों को तरह- तरह की यातनाओं के आरोप, जांच की उठी मांग

आतंकी दहशत के बीच अनंतनाग, राजौरी व पुंछ जिलों में कल होगा मतदान, सुरक्षा प्रबंध कड़े

ग़ाज़ा में सहायता के अभाव में पसरने लगी बीमारियां, राहत नहीं मिली तो बढ़ेगा संकट का ग्राफ

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे 6 श्रद्धालु

live : जयराम रमेश के पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या हिमाचल रैली में देंगे जवाब?

अगला लेख