इंदौर में Corona रिटर्न्स का दौर जारी, मिले 214 नए पॉजिटिव

Webdunia
रविवार, 16 अगस्त 2020 (01:31 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में कोरोनावायरस प्रकोप बढ़ता जा रहा है।  अनलॉक होने के बाद कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। 15 जुलाई के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 214 नए पॉजिटिव मामले सामने आए।

अब पॉश इलाकों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में जिले के 19 नए क्षेत्रों में यह वायरस पहुंच गया है। शनिवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 9804 हो चुकी है। कोरोनावायरस से अब तक 342 लोगों की मौत हो गई है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शनिवार को 3855 सेंपल टेस्ट किए गए जिसमें 214 के पॉजिटिव की पुष्टि हुई। नए मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 9804 हो गई है। अभी तक 1 लाख 75 हजार 649 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। 3184 मरीजों का उपचार चल रहा है। कुल 6278 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इंदौर में बाजार खुलने के बाद कोरोना रिटर्न्स का खतरा मंडरा रहा है।  
 
सीरो सर्वे से कतरा रहे हैं लोग : एंटीबॉडी जांचने के लिए शहर में शुरू हुए सीरो सर्वे में कई इलाकों में स्टाफ को सैंपल लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि लोग राजी नहीं हो रहे। अपेक्षित सैंपल नहीं आने पर स्वास्थ्य विभाग ने 12 नर्स व कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है। इससे स्टाफ में नाराजगी है। स्टाफ का कहना है कि लोग सैंपल देने को तैयार नहीं होते तो जबर्दस्ती कैसे करें। खजराना जैसे क्षेत्र में तो टीम के पहुंचते ही दर्जनों लोग इकट्‌ठा होकर घेर लेते हैं। गलत पते दर्ज होने से भी परेशानी आ रही है।
 
सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत : 15 अगस्त से राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' शुरू किया है। इस अभियान की मुख्य थीम 'सहयोग और समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय' है। इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमण के साथ ही जीवन जीने की आदत के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान विभिन्न शासकीय विभागों, स्वंयसेवी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों की व्यापक जनभागीदारी से संचालित होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख