भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कोरोना संक्रमण के मामले सीमित और नियंत्रण की सीमा में

BJP president
Webdunia
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (14:59 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या भले ही आज अधिक होगी लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से यदि देखा जाए तो यहां कोरोना के संक्रमित मामले सीमित संख्या में हैं और वह भी नियंत्रण की सीमा में।

कर्नाटक में भाजपा के 8 जिला कार्यालयों व एक मंडल कार्यालय का शिलान्यास करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और कर्नाटक की बी एस येदीयुरप्पा सरकार की सराहना की।

ALSO READ: देश में कोरोनावायरस के 64,553 नए मामले, 17 लाख से ज्यादा स्वस्थ
उन्होंने कहा कि भारत 130 करोड़ का देश है। ठीक है, आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हाई होगी, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा किसी भी संख्या को प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता है।

उन्होंने कहा कि जब प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता हैं तो 130 करोड़ के देश के हिसाब से हमारे यहां कोरोना के संक्रमित मामले भी सीमीत हैं। वे भी नियंत्रण की सीमा में हैं।

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ तो सारी दुनिया व सारे देशों में लड़ाई लड़ी, लेकिन जिस तरीके से 130 करोड़ के देश का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में दुनिया के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि किस तरीके से 130 करोड़ के देश को संभाल कर रखा जा सकता है, यह इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश मानवता और अर्थव्यवस्था के द्वंद्व में फंसे थे। अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बावजूद उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सामने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ भारतीयों का नेतृत्व किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित मामलों का समाधान निकाला बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समेत कई अन्य योजनाओं को लागू किया।

नड्डा ने कहा कि शुरुआती दिनों में हमारे पास कोविड से लड़ने के लिए एक भी समर्पित अस्पताल नहीं थे जबिक आज ऐसे 1200 अस्पताल हैं। इसी प्रकार पहले 1500 जांच हुआ करती थी आज यह आंकड़ा प्रति दिन छह लाख से अधिक पहुंच गया है।

ALSO READ: कर्नाटक चौथा सर्वाधिक कोरोनावायरस संक्रमित राज्य, संख्‍या 2 लाख के पार
कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर प्रबंधन के साथ काम करने के साथ केंद्रीय योजनाओं का बेहतर उपयोग करने के लिए भी उन्होंने कर्नाटक सरकार की सराहना की।

उन्होंने कहा कि मैं येदियुरप्पा जी को बधाई देना चाहता हूं कि आपने कोरोना संकट के प्रबंधन के लिए बहुत अच्छा काम किया है। आपने एक हेक्टेयर पर फूलों की खेती करने वालों को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी। कोरोना संकट में काम कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं के खाते में आपने 3000-3000 रुपये डालकर सहायता दी है।

नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने करीब 1.54 करोड़ फूड पैकेट, 50 लाख राशन किट बांटे, 1.40 लाख मरीजों को दवाएं बांटी, 64.5 लाख सेनेटाइजर बांटे हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख