कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा Corona को मात देकर घर लौटे

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (20:51 IST)
बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Covid-19) से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें 9 दिनों के बाद सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।
 
येदियुरप्पा (77) को 2 अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘कोविड-19 से पूरी तरह से उबरने के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।' बाद में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में खुद ट्वीट किया।
 
उन्होंने कहा, ‘प्रार्थना और कामना के लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं स्वयं पृथकवास में रहूंगा। आपके समर्थन और स्नेह के लिए आपका आभारी हूं। मैं शीघ्र अपनी रोजाना की जिंदगी पर लौटना चाहता हूं।’
 
सूचना विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में डॉक्टरों की एक टीम उन्हें गुलदस्ता देते हुए दिख रही है। अधिकारियों ने कहा था कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री फाइलों पर हस्ताक्षर और समीक्षा बैठक जैसे कार्य कर रहे थे।
येदियुरप्पा ने दो अगस्त को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, हालांकि वह ठीक हैं। येदियुरप्पा कर्नाटक के चौथे ऐसे मंत्री हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को  येदियुरप्पा की एक बेटी भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके पिता का इलाज चल रहा था।
 
मुख्यमंत्री के छोटे बेटे बी वाई विजयेंद्र ने कहा था कि उन्हें 3 अगस्त से एहतियात के तौर पर 7 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया।

तब विजयेंद्र ने ट्वीट किया था कि 'संदेशों एवं प्रार्थनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मेरे पिता ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं जिनका कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। एहतियात के तौर पर, मैं अगले 7 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहूंगा।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

अगला लेख